Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tomato price hike 2025: महंगा होने लगा टमाटर, रिटेल में 50 रुपए के पार पहुंचे दाम; जानिए कब तक बनी रहेगी परेशानी?

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 06:55 PM (IST)

    tomato price hike 2025 पिछले महीने तक 20 रुपए किलो बिक रहा टमाटर गरमी बढ़ते ही 50 रुपए किलो के पार पहुंच गया है। थोक बाजार में भी टमाटर के दाम 30 रुपए तक पहुंच गए हैं। इनकी कीमत में अभी और इजाफा होने की आशंका है। आइए जानते हैं टमाटर की कीमतें कहां तक बढ़ सकती हैं और हमें कब तक महंगा टमाटर खाने के लिए तैयार रहना चाहिए?

    Hero Image
    महंगा होने लगा टमाटर, रिटेल में 50 रुपए के पार पहुंचे दाम; जानिए कब तक बनी रहेगी परेशानी?

    नई दिल्ली। टमाटर एक बार फिर आपकी जेब काटने के लिए तैयार है। बीते महीने तक रिटेल में 20 रुपए किलो तक बिक रहे टमाटर की कीमत अचानक बढ़ गई हैं। दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के कई शहरों में टमाटर 50 रुपए किलो बिकने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोक में भी टमाटर के दाम 40 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं और आने वाले समय में इनकी कीमतों में और तेजी आने की आशंका है। दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी के टमाटर व्यापारी अशोक कौशिक ने जागरण बिजनेस को बताया कि बीते एक हफ्ते में टमाटर की कीमतों में तेजी आई है। थोक में टमाटर के दाम 30 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। बेंगलुरू से टमाटर की नई खेप की कीमत 40 रुपए के करीब होने का अनुमान है।

    क्यों बढ़े टमाटर के दाम?

    कौशिक ने कहा कि बीते महीने तक राजस्थान और हरियाणा से काफी टमाटर आ रहे थे, लेकिन उन्हें ज्यादा कीमत नहीं मिल रही थी। जिसके चलते किसानों ने टमाटर निकालता बंद कर दिया। अब टमाटर सिर्फ हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के करनाल और यूपी के कुछ जिलों से आ रहे हैं। इसके अलावा, कर्नाटक से सप्लाई आ रही है।

    इसके अलावा, जून में गरमी बढ़ने से टमाटर खराब भी जल्दी हो रहा है। इससे भी टमाटर की सप्लाई पर असर पड़ रहा है और कीमतें बढ़ रही हैं।

    टमाटर के दाम कब तक घटेंगे?

    कौशिक ने कहा कि टमाटर के दामों में फिलहाल कमी आने की उम्मीद नहीं है। टमाटर जल्दी खराब होने वाली सब्जियों में से एक है। अभी गरमी के चलते फसल खराब हो रही हैं। जल्द ही बरसात शुरू हो जाएगी, इससे भी टमाटर खराब होंगे। इसलिए महीने दो महीने तक टमाटर के दामों में राहत मिलने के आसार नहीं हैं।