Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापानी कंपनियों ने भारत में बिसात बिछा उड़ाई ड्रैगन की नींद, टोयोटा-होंडा ने India में बनाया प्रोडक्शन का हब

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 05:22 PM (IST)

    भारत विदेशी कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है। होंडा और टोयोटा जैसी कंपनियां चीन से निकलकर भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ा रही हैं। टोयोटा, होंडा और सुजुकी ने भारत में अरबों डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है। भारत में कम लागत और विशाल लेबर पूल के कारण मैन्युफैक्चरिंग के लिए आकर्षक अवसर हैं। चीनी EV कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कम होने और सरकारी इंसेंटिव से भी विदेशी निवेश बढ़ रहा है।

    Hero Image

    जापानी कंपनियों ने भारत में बिसात बिछा उड़ाई ड्रैगन की नींद, टोयोटा-होंडा ने IND में बनाया प्रोडक्शन का हब

    नई दिल्ली। दुनिया की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी भारत में विदेशी कंपनियां अपने व्यापार को बढ़ाना चाहती है। धीरे-धीरे करके बड़ी-बड़ी कंपनियां हिंदुस्तान में ही अपना प्रोडक्शन हब बना रही हैं। इसका ताजा उदाहरण होंडा और टोयोटा का ही देख लीजिए। दोनों कंपनियों ने चीन से निकलकर भारत में अपनी कार प्रोडक्शन का हब बना दिया है। यानी कहा जा सकता है कि भारत और जापान ने मिलकर चीन की नींद उड़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोयोटा, होंडा और सुजुकी भारत में नई कारें और फैक्ट्रियां बनाने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रही हैं। विदेशी कंपनियों के लिए भारत एक मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर तेजी से महत्वपूर्ण होता जा रहा है, क्योंकि जापानी ऑटोमोबाइल कंपनियां चीन पर निर्भरता कम करने के लिए ग्लोबल सप्लाई चेन को फिर से तैयार कर रही हैं।

    होंडा बनाएगी प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट बेस

    दुनिया की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा और भारतीय बाजार में लगभग 40% हिस्सेदारी के साथ लीडर सुजुकी ने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो बाजार में मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कैपेबिलिटीज को बढ़ाने के लिए अलग-अलग कुल $11 बिलियन के निवेश की घोषणा की है। होंडा ने पिछले हफ्ते कहा कि वह भारत को अपनी एक प्लान की गई इलेक्ट्रिक कार के लिए प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट बेस बनाएगी।

    होंडा के चीफ एग्जीक्यूटिव तोशिहिरो मिबे ने मोबिलिटी शो में कहा, "होंडा के  लिए भारत उसके बहुत ज्यादा मुनाफे वाले टू-व्हीलर बिजनेस का सबसे बड़ा मार्केट है, और अब वह अपने फोर-व्हीलर बिजनेस को भी बढ़ाना चाहता है।"

    भारत में सस्ता लेबर और अच्छी सुविधाएं करती हैं आकर्षित

    भारत में कम लागत और बहुत ज्यादा लेबर पूल लंबे समय से मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक आकर्षक रहा है।

    कई इंडस्ट्री एग्जीक्यूटिव्स ने कहा कि अब, जापानी ऑटोमेकर चीन से दूर होकर भारत में अपना ऑपरेशन बढ़ा रहे हैं, दोनों ही तरह से, चाहे वह मार्केट हो या मैन्युफैक्चरिंग बेस। भारत अभी भी चीनी EVs के लिए लगभग बंद है, इसलिए जापान की कार बनाने वाली कंपनियों को कम से कम अभी के लिए BYD और दूसरी कंपनियों से कड़ी टक्कर का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    चीनी EV बनाने वाली कंपनियों के बीच जबरदस्त प्राइस वॉर ने चीन में प्रॉफिट कमाना मुश्किल कर दिया है। इस मुश्किल को और बढ़ाते हुए, चीनी कार बनाने वाली कंपनियां अब विदेशों में भी फैल रही हैं और दक्षिण पूर्व एशिया में जापानी प्रतिद्वंद्वियों से मार्केट शेयर छीन रही हैं।

    भारत, चीन का रिप्लेसमेंट मार्केट

    लंदन में पेलहम स्मिथर्स एसोसिएट्स की ऑटो एनालिस्ट जूली बूट ने चीन में कम प्रॉफिट मार्जिन का हवाला देते हुए कहा, "भारत चीन के लिए एक रिप्लेसमेंट मार्केट के तौर पर एक अच्छा विकल्प है।"

    उन्होंने कहा, "फिलहाल, जापानियों को लगता है कि यह एक बेहतर मार्केट है क्योंकि उन्हें चीनी प्रतिस्पर्धियों से निपटना नहीं पड़ेगा।"

    एग्जीक्यूटिव्स का कहना है कि दूसरे आकर्षणों में भारत में बने सामानों की बेहतर क्वालिटी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से मिलने वाले इंसेंटिव शामिल हैं। टोयोटा और सुजुकी दोनों की अपनी-अपनी भारतीय यूनिट्स में मेजॉरिटी हिस्सेदारी है। होंडा का वहां अपने बिजनेस पर 100% मालिकाना हक है।

    यह भी पढ़ें- दुनिया के टॉप 10 अमीरों में 9 अमेरिका के, कभी ट्रंप के खास रहे मस्क नंबर 1; लिस्ट में न अंबानी और न ही अदाणी

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें