Move to Jagran APP

UltraTech Cement ने दी ये जानकारी और फिर शेयर में आई तूफानी तेजी,अब इतनी है एक स्टॉक की कीमत

आज शेयर बाजार में अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। पिछले सत्र में कंपनी के शेयर का भाव 11143.10 रुपये था जो अब 484.40 रुपये चढ़ गया है। आइए जानते हैं कि आज कंपनी के शेयर में क्यों तेजी आई है। पढ़ें पूरी खबर..

By Jagran News Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 27 Jun 2024 11:02 AM (IST)
Hero Image
चढ़ गए UltraTech Cement के शेयर की कीमत
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 27 जून को अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर 436.90 या करीब 4 फीसदी चढ़कर 11,580.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

शेयर में क्यों आई तेजी

अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वह इंडिया सीमेंट्स (India Cements) में 23 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद रहा है। इस अधिग्रहण पर अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दे दी है।

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी यह हिस्सेदारी 267 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 7.06 करोड़ स्टॉक्स को खरीदेगी। इस पूरी हिस्सेदारी को खरीदने के लिए कंपनी को करीब 1,885 करोड़ रुपये देने होंगे।

कंपनी द्वारा जारी इस जानकारी के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ इंडिया सीमेंट्स के शेयर में भी तेजी आई है। इंडिया सीमेंट्स के शेयर में 11.43 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 सत्र में इंडिया सीमेंट्स के शेयर 37.06 फीसदी चढ़ गए हैं।

अल्ट्राटेक ने शेयर बाजार को बताया कि इस अधिग्रहण को पूरा होने में लगभग 1 महीने का समय लगेगा और यह पूरा अधिग्रहण कैश में किया जाएगा। आपको बता दें कि इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर ग्रुप के पास 28.42 फीसदी की हिस्सेदारी है और राधाकिशन दमानी जो कि काफी जाने-माने निवेशक हैं उनके पास भी करीब 20 फीसदी की हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें- CGHS होल्डर्स के लिए सरकार ने किया बड़ा एलान, हेल्थ स्कीम के इस काम पर लगा दी रोक

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर की परफॉर्मेंस

अल्ट्राटेक देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में कंपनी के शेयर ने 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 20 जून 2023 में कंपनी के शेयर का भाव 8,208.50 रुपये था जो आज 11,509.25 रुपये प्रति शेयर हो गई है।

कंपनी का एम-कैप 3,31,521.23 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़े- Air India Express लेकर आया 883 रुपये में फ्लाइट बुक करने का ऑफर, यहां से बुक करें टिकट