Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के 5 सबसे कमाऊ जिले, करते हैं लाखों करोड़ की कमाई; लिस्ट में प्रयागराज का भी नाम शामिल

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 02:59 PM (IST)

    UP Top 5 GDP Cities उत्तर प्रदेश की जीडीपी में ज्यादातर हिस्सा शहर देते हैं जहां अधिक से अधिक फैक्ट्रियां हैं। या फिर बड़ी-बड़ी कंपनियों के दफ्तर या फिर वहां से निर्यात अधिक मात्रा में हो रहा है। आज हम आपको यूपी के 5 सबसे अधिक जीडीपी वाले जिलों के बारे में बताएंगे।

    Hero Image
    ये हैं UP के 5 सबसे कमाऊ जिले, नक्शे से हटाने पर होगा भारी नुकसान

    नई दिल्ली। UP Top 5 GDP Cities: उत्तर प्रदेश जनसंख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है। लेकिन जीडीपी के मामले में तीसरे नंबर पर आता है। यूपी की जीडीपी बनती है उसके 75 जिलों से। हर एक जिले कुछ न कुछ योगदान देते हैं। लेकिन सवाल यह है कि यूपी के वो टॉप 5 जिले कौन से हैं जो सबसे ज्यादा कमाऊ हैं। यानी उत्तर प्रदेश के किन 5 जिलों की जीडीपी सबसे अधिक है। आज के लेख में हम इसी पर बात करेंगे। और आपको उन जिलों के नाम बताएंगे जो यूपी की जीडीपी में सबसे अधिक योगदान दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले हमने यूपी के जिलों पर कई स्टोरी की हैं। हमने एक स्टोरी की थी कि आखिर अयोध्या, मथुरा और काशी में सबसे अमीर कौन? इसके अलावा हमने यूपी के सबसे अधिक पर कैपिटा इनकम वाले जिले की भी स्टोरी की। और अब हम आपको यूपी के टॉप 5 सबसे अधिक जीडीपी वाले जिलों के बारे में बताएंगे।

    UP के किस जिले की है सबसे अधिक जीडीपी?

    उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं। इन सभी जिलों में सबसे ज्यादा जीडीपी गौतमबुद्धनगर जिसे हम नोएडा के नाम से भी जानते हैं की है।

    यह भी पढ़ें- UP Poorest Cities: ये हैं उत्तर प्रदेश के 5 सबसे गरीब शहर, प्रतापगढ़ है सबसे नीचे; जानें बाकी के 4 कौन

    अर्थ एवं संख्या विभाग के वर्ष 2020-21 के डेटा के अनुसार NOIDA सबसे अधिक GDP वाला जिला है। वित्त वर्ष 2020-21 के डेटा के अनुसार गौतम बुद्ध नगर की जीडीपी 135320.81 करोड़ हैं।

    UP के टॉप 5 सबसे अधिक GDP वाले जिले

    1. गौतमबुद्ध नगर
    2. आगरा
    3. लखनऊ
    4. प्रयागराज
    5. मेरठ

    कितनी है आगरा की जीडीपी (Agra GDP)

    यूपी के अर्थ एवं सांख्य विभाग के डेटा के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में आगरा की जीडीपी 62025.23 करोड़ रुपये थी। आगरा जीडीपी के मामले में उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है।

    कितनी है UP की राजधानी लखनऊ की जीडीपी (Lucknow GDP)

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो इसकी जीडीपी 61193.63 करोड़ रुपये है। लखनऊ जीडीपी के मामले में यूपी का तीसरा सबसे बड़ा जिला है।

    प्रयागराज की कितनी है जीडीपी (Prayagraj GDP)

    यूपी का प्रयागराज सनातन संस्कृति का प्रतीक है। इस शहर में संगम के किनारे हर साल माघ मेला लगता है। इसके साथ समय -समय पर कुंभ और महाकुंभ का आयोजन होता है। प्रयागराज जिले की जीडीपी 58489.58 करोड़ रुपये है।

    मेरठ की जीडीपी कितनी है? (Meerut GDP)

    वहीं, जीडीपी के मामले में यूपी का पांचवा सबसे बड़ा जिला मेरठ है। 2020-21 के डेटा के अनुसार इस जिले की जीडीपी 51211.86 करोड़ रुपये थी।

    यह भी पढ़ें- लखनऊ के नवाब या कानपुर के कारोबारी, किस शहर के लोगों के पास है ज्यादा दौलत; जानें किस पर बरसती है लक्ष्मी?