UP Poorest Cities: ये हैं उत्तर प्रदेश के 5 सबसे गरीब शहर, प्रतापगढ़ है सबसे नीचे; जानें बाकी के 4 कौन
Poorest District of Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश के सभी जिले अपने आप में एक बहुत बड़ा इतिहास समेटे हुए हैं। हर शहर की अपनी एक खूबी है। अपनी एक पहचान है। लेकिन पहचान से इतर आज हम बात करेंगे प्रति व्यक्ति आय की। हम आपको बताएंगे कि आखिर यूपी के 5 सबसे गरीब जिले कौन से हैं?

नई दिल्ली। Poorest District of Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं। सभी जिलों की अपनी एक अलग कहानी है। हर एक कहानी अपने आप में खास होती है। इन कहानियों में कोई अमीर तो कोई गरीब होता है। आज हम बात करेंगे गरीबी की। यूपी के 5 ऐसे शहरों के नाम बताएंगे जो प्रति व्यक्ति आय के मामले में सबसे पीछे हैं। आइए जानतें है कि कहीं इन शहरों में आपका शहर तो शामिल नहीं।
यूपी के 5 सबसे गरीब शहर कौन?
हम इस लेख को प्रति व्यक्ति आय यानी Per Capita Income के आधार पर लिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जिन 5 शहरों की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है उन्हें ही इस सूची में शामिल किया गया है।
- प्रतापगढ़
- सिद्धार्थनगर
- जौनपुर
- बलिया
- बहराइच
कौन है यूपी का सबसे गरीब शहर?
उत्तर प्रदेश का सबसे गरीब जिला प्रतापगढ़ है। प्रतापगढ़ की प्रति व्यक्ति आय 44544 रुपये है। यूपी के 75 जिलों में सबसे कम इसी जिले की पर कैपिटा इनकम है।
यह भी पढ़ें- UP Richest Cities: ये हैं यूपी के पांच सबसे अमीर शहर, पहले नंबर पर नोएडा; बाकी चार कौन?
इसके अलावा सिद्धार्थनगर, जौनपुर, बलिया और बहराइच प्रति व्यक्ति आय के मामले में बहुत पीछे हैं।
कितनी है सिद्धार्थनगर की प्रति व्यक्ति आय?
सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश का जिला है। इसकी प्रति व्यक्ति नीचे से दूसरे नंबर पर है। 2023-23 के डेटा के आधार पर इसकी प्रति व्यक्ति आय 46322 रुपये है।
जौनपुर की प्रति व्यक्ति आय कितनी है?
जौनपुर प्रति व्यक्ति आय के मामले में नीचे से तीसरे नंबर पर है। इस शहर की पर कैपिटा इनकम 46826 रुपये है।
बागी बलिया की कितनी है Per Capita Income?
बागी बलिया के नाम से मशहूर यूपी का बलिया जिले अपने साथ एक समृद्ध इतिहास बटोरे हुए है। इस जिले की प्रति व्यक्ति आय 47067 रुपये है।
बहराइच की प्रति व्यक्ति आय कितनी?
बहराइच प्रति व्यक्ति आय के मामले में यूपी के 75 जिलों में नीचे से पांचवें नंबर पर है। इसकी प्रति व्यक्ति आय 48264 रुपये है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या, मथुरा और काशी में सबसे अमीर कौन? राम, कृष्ण या फिर शिव, किसकी नगरी अधिक धनवान; जानें नंबर वन कौन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।