Upcoming IPO: कमाई का मौका, अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं Yatharth Hospital समेत ये आईपीओ
Upcoming IPO अगले हफ्ते निवेशकों को आईपीओ में पैसा लगाने के कई मौके मिलने जा रहे हैं। यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के लिए 26 जुलाई को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 285 रुपये से लेकर 300 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका एक लॉट 50 शेयरों का है। इसकी लिस्टिंग 7 अगस्त को हो सकती है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ का दौर चल रहा है। एक के बाद एक नए आईपीओ बाजार में लिस्ट हो रहे हैं। सैंकों गोल्ड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे आईपीओ की जुलाई में दमदार लिस्टिंग देखने को मिली है। जुलाई के आखिरी हफ्ते में एक के बाद एक कई आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने वाले हैं। ऐसे में निवेशकों के कमाई के कई मौके मिलेंगे।
कौन-से आईपीओ इस हफ्ते खुल रहे हैं?
यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड
यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार यानी 26 जुलाई को खुलेगा। निवेशक 28 जुलाई तक इसमें पैसे लगा सकते हैं। कंपनी का आईपीओ का प्राइस बैंड 285 रुपये और 300 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का इशू साइज 490 करोड़ रुपये का है। आईपीओ की एंकर बुक 25 जुलाई को निवेशकों के लिए खुल रही है।
इस आईपीओ में 65.51 लाख शेयरों की बिक्री विमला, प्रेम नारायण और नीना त्यागी की ओर से की जाएगी।
आईपीओ का लॉट साइज 50 शेयरों का होगा। एक निवेशकों को कम से कम एक लॉट या फिर इसके गुणज में आवेदन करना होगा। आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा क्यूआईबी, 15 प्रतिशत प्रतिशत हिस्सा एनआईआई और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए निर्धारित किया गया है।
आईपीओ अलॉटमेंट 2 अगस्त को और यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ बीएसई और एनएसई पर 7 अगस्त को लिस्ट हो सकता है।
सर्विस केयर लिमिटेड
सर्विस केयर लिमिटेड का आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है। इसका प्राइस बैंड 63-67 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। आईपीओ का उद्देश्य 20.68 करोड़ रुपये जुटाना है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 26 जुलाई को एनएसई एसएमई पर हो सकती है।
अशर्फी हॉस्पिटल
अशर्फी हॉस्पिटल का आईपीओ भी एसएमई आईपीओ है। इसके जरिए कंपनी की ओर से 26.94 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 51 से 52 रुपये तय किया गया है। इसकी लिस्टिंग 27 जुलाई को हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।