EPFO: चुटकियों में अपडेट हो जाएगा PF Account में मोबाइल नंबर, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
हमारी सैलरी का एक हिस्सा पीएफ खाते में जमा होता है। आमतौर पर पीएफ से जुड़ी डिटेल मैसेज के जरिए मोबाइल में भेजे जाते हैं। इसलिए इसमें अपडेट मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। अगर आपका नया मोबाइल नंबर इसमें अपडेट नहीं है तो नीचे बताए गए स्टेप्स से इसे लिंक कर सकते हैं।

नई दिल्ली। हर नौकरी पेशा व्यक्ति की सैलरी से एक हिस्सा पीएफ में जमा होता है। इसे ईपीएफओ (Employee Provident Fund) द्वारा नियंत्रित किया जाता है। आमतौर पर पीएफ से जुड़ी ट्रांजेक्शन से जुड़ी डिटेल मैसेज के जरिए भेजे जाते हैं। लेकिन अगर अपडेट मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक न हो, तो ऐसे में ये डिटेल्स आप तक नहीं पहुंच सकती। इसलिए मोबाइल नंबर अपडेट करना काफी जरूरी है। आइए जानते हैं कि आप ये काम कैसे कर सकते हैं।
Mobile Number Link PF: कैसे करें नया नंबर लिंक?
अगर आप पीएफ खाते में नया मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां मांगी गई जानकारी जैसे यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगइन करें।
स्टेप 2- अब यहां Manage Tool से Contact Details पर जाएं।
स्टेप 3- अब यहां आपको Check Mobile Number का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 4- फिर आपके सामने नया सेक्शन आएगा, यहां नया मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 5- इसके बाद Get Authorization Pin पर क्लिक कर दें। फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
स्टेप 6- अंत में आपका नया मोबाइल नंबर पीएफ पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा।
कैसे करें बिना UAN नंबर के बैलेंस चेक?
इसके लिए आपका यूएएन, केवाईसी से लिंक होना चाहिए। नीचे दिए गए स्टेप्स से आप बिना यूएएन नंबर के बैलेंस पता कर सकते हैं।
- स्टेप 1- सबसे पहले आपको 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा।
- स्टेप 2- आपका एसएमएस EPFOHO UAN ENG इस फॉर्मेट में होना चाहिए।
आप जिस भाषा में बैलेंस पता करना चाहते है, ENG की जगह उस भाषा का कोड लिखें।
हिंदी- (HIN)
पंजाबी- (PUN)
गुजरात- (GUJ)
मराठी- (MAR)
कनाडा- (KAN)
तामिल- (TAM)
मलयालम- (MAL)
बंगाली- (BEN)
आप इस तरीके से तभी पता कर सकते हैं, जब आपका बैंक अकाउंट, आधार नंबर और पैन से लिंक हो। इसके साथ ही आपका यूएएन बैंक से लिंक होना जरूरी है। ऐसा होने पर आप इस तरीके से बैलेंस पता नहीं कर सकते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।