भूल गए है डेबिट कार्ड, SBI ATM से UPI के जरिए निकाले पैसे, ये रहा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
आज अगर आपको एटीएम से कैश निकालना है तो इसके लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती। आप यूपीआई के जरिए भी किसी भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि जिस एटीएम से आप निकासी कर रहे हैं उसमें यूपीआई की सुविधा होना चाहिए।

नई दिल्ली। एटीएम (Automatic Teller Machine) के जरिए आज पैसे निकालना काफी आसान हो गया है। अब आपको पैसे निकालने के लिए बैंकों की लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ता है। एटीएम सर्विस 24x7 अवेलेबल रहती है। आज हम जानेंगे कि आप एसबीआई एटीएम से यूपीआई के जरिए पैसे कैसे निकाल सकते हैं। आइए इसे लेकर स्टेप्स जानते हैं।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले पहले आपको ऐसे एटीएम ढूंढना है, जहां यूपीआई से कैश निकालने की सुविधा दी गई है।
स्टेप 2- इसके बाद अब एटीएम पर दिए गए UPI QR Code पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- जितना पैसा आप निकालना चाहते हैं, वे अमाउंट दर्ज करें।
स्टेप 4- अब जो QR Code बना है, उसे किसी भी यूपीआई ऐप के जरिए स्कैन करें।
स्टेप 5- अब यूपीआई ऐप में अपना यूपीआई पिनकोड दर्ज करें।
स्टेप 6- अंत में आपका ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा। अब Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 7- लास्ट में एटीएम से अपना कैश कलेक्ट कर लें।
इसके अलावा आप आज यूपीआई ऐप की मदद से चंद मिनटों में किसी भी व्यक्ति को जितना चाहे, कैश भेज सकते हैं। अगर आपके पास फीचर वाला फोन है, तो भी यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने फोन पर *99# डायल करना होगा।
स्टेप 2- अब दिए गए ऑप्शन में से अपने बैंक का नाम चुनें।
स्टेप 3- इसके बाद डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड में लिखा लास्ट 6 नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4- फिर अपना यूपीआई पिन तय करें। जिसके बाद आपकी यूपीआई आईडी क्रिएट हो जाएगी।
स्टेप 5- अब आप आईवीआर नंबर या बैंक द्वारा प्रदान किए गए नंबर पर कॉल कर पेमेंट कर सकते हैं।
आईवीआर नंबर दर्ज कर आपको बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके बाद आपकी पेमेंट पूरी हो जाएगी।
इस तरह से आप आसान स्टेप्स में फीचर वाले फोन से भी कैश निकासी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- 8th Pay Commission को लेकर आई अपडेट, इतनी हो सकती है देरी, किसे होगा नुकसान?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।