Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI New Rules: 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई से जुड़े ये नियम, इस्तेमाल करने से पहले जान लें सभी डिटेल

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 09:02 AM (IST)

    आज हर छोटी-बड़ी लेनदेन के लिए लोग यूपीआई (Unified Payment Interface) का उपयोग करते हैं। ये सिर्फ पेमेंट का माध्यम नहीं बल्कि एक जरूरत बन चुका है। 1 अगस्त (UPI New Rules 1 August) यानी अगले महीने से यूपीआई से जुड़े कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इनका यूपीआई से की जाने वाली हर छोटी बड़ी लेनदेन पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

    Hero Image
    UPI में 1 अगस्त से हो रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव, जान लें वरना होगी परेशानी

     नई दिल्ली। यूपीआई (Unified Payment Interface) ने डिजिटल पेमेंट को और आसान बना दिया है। अब आप चंद मिनटों में ही कहीं भी बैठकर किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई (UPI New Rules 1 August) आने के बाद अब लेनदेन के लिए हमें कैश की जरूरत नहीं। ये सिर्फ पेमेंट का जरिया नहीं,बल्कि हमारी जरूरत बन चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 अगस्त (New Rules 1 August) यानी 3 दिन बाद ही यूपीआई में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं। इनके बारे में आपका जानना बेहद जरूरी है। आइए इन बदलावों के बारे में एक-एक करके बात करें।

    क्या-क्या बदल जाएगा?

    • बैलेंस चेक लिमिट
    • एक ऐप में बैंक खाता चेक करना
    • ऑटेपे तय समय पर ही
    • पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट
    • पेमेंट रिवर्सल में लिमिट

    बैलेंस चेक लिमिट

    यूजर्स अब तक जितनी बार चाहें, उतनी बार बैंक खाते का बैलेंस या कितने पैसे हैं, वे चेक कर पाते थे। लेकिन अब इसमें एक लिमिट तय की गई है। 1 अगस्त से एक यूजर एक दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएगा। ये लिमिट इसलिए रखी गई है, ताकि अन्य जरूरी पेमेंट करते वक्त सर्वर पर दबाव न पड़े।

    एक ऐप में बैंक खाता चेक करना

    इस तरह से प्रत्येक यूजर एक दिन में एक ऐप से केवल 25 बार ही बैंक खाते से जुड़ी डिटेल देख पाएगा।

    ऑटेपे तय समय पर ही

    आज हम जरूरी पेमेंट को आसान बनाने के लिए ऑटेपे सर्विस का यूज करते हैं। ताकि हमारी जरूरत से जुड़ी पेमेंट समय पर आसानी से हो जाए। आज हम ओटीटी ऐप की पेमेंट से लेकर एसआईपी का भुगतान करने तक ऑटोपे का उपयोग करते हैं।

    अब ये ऑटेपे एक तय समय पर ही काम करेगा। ये तय समय इस प्रकार है-

    • सुबह 10 बजे से पहले
    • दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक

    पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट

    हर व्यक्ति पेमेंट करने के बाद एक या दो बार तो स्टेटस जरूर चेक करता ही होगा। फिर चाहे खुद की सहुलियत के लिए हो या फिर सामने वाले पेमेंट स्टेटस दिखाने के लिए। इस स्टेटस चेक पर भी अब एक लिमिट लग गई है। आप एक दिन में पेमेंट स्टेटस 3 बार ही देख पाएंगे। इनमें कम से कम 90 सेकेंड का गैप होना अनिवार्य है।

    पेमेंट रिवर्सल में लिमिट

    अब चार्जबैक यानी पेमेंट रिवर्सल की लिमिट भी तय की गई है। प्रत्येक यूजर 30 दिन में 10 बार और एक व्यक्ति या एंटिटी से 5 बार ही चार्जबैक मांगा जा सकता है।