Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI New Rules: अब ये बैंक यूपीआई पेमेंट पर वसूलेगा चार्ज, इन ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, देखें डिटेल

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:16 AM (IST)

    यूपीआई (Unified Payment Interface) में पहले से ही लिमिट को लेकर कई बदलाव होने जा रहे हैं। इसके साथ ही अब ICICI बैंक (UPI New Rules 1 August) ने भी अपने इन ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कल यानी 1 अगस्त से ICICI बैंक के ग्राहकों को यूपीआई से पेमेंट करने पर ट्रांजैक्शन फीस देनी होगी। आइए जानते हैं कि ये कितनी होगी और किस आधार पर वसूली जाएगी।

    Hero Image
    अब ये बैंक यूपीआई पेमेंट पर वसूलेगा चार्ज

     नई दिल्ली। देश के दिग्गज प्राइवेट बैंक, ICICI (UPI New Rules 1 August) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अब  पेमेंट एग्रीगेटर्स (PA) से पेमेंट करने पर ट्रांजैक्शन फीस वसूली जाएगी। ये नया नियम 1 अगस्त यानी कल से लागू होने जा रहा है। हालांकि ये चार्ज सिर्फ मर्चेट के खाते से ही ली जाएगी। मर्चेट यहां बिजनेसमैन को संबोधित किया गया है। बिजनेसमैन जैसे दुकानदार, रेस्टोरेंट इत्यादि।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए पहले जानते हैं कि कितना चार्ज लगेगा और इसे वसूलने को लेकर क्या नियम है?

    कितना देना होगा चार्ज?

    • अगर किसी का भी ICICI बैंक पीए में एस्क्रो अकाउंट होता है, तो उसे प्रति ट्रांजैक्शन पर 0.02 फीसदी चार्ज वसूला जाएगा।
    • इस चार्ज की अधिकतम लिमिट 6 रुपये से ज्यादा नहीं होगी।
    • वहीं जिनका ICICI बैंक में एस्क्रो अकाउंट नहीं होगा, उनसे 0.04 फीसदी चार्ज वसूला जा सकता है।
    • इस स्थिति में अधिकतम चार्ज 10 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन से ज्यादा नहीं होगा।

    कब नहीं देना होगा चार्ज

    अगर कोई ट्रांजैक्शन सीधा मर्चेंट के ICICI बैंक में ट्रांसफर होती है, तो ऐसी स्थिति में आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

    क्यों वसूला जा रहा है चार्ज?

    सरकार की ओर से किसी भी बिजनेसमैन से (मर्चेट डिस्काउंट रेट) वसूला नहीं जाता। ये अभी शून्य है। लेकिन एनपीसीआई की ओर से बैंकों से स्विच फीस ली जाती है। इसी फीस को कुछ बैंक पेमेंट एग्रीगेटर्स से वसूल रहे हैं।

    UPI के ये नियम बदलेंगे

    • बैलेंस चेक लिमिट
    • एक ऐप में बैंक खाता चेक करना
    • ऑटेपे तय समय पर ही
    • पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट
    • पेमेंट रिवर्सल में लिमिट

    यूपीआई पेमेंट पर ये लिमिट इसलिए लगाई गई है, ताकि जरूरी पेमेंट पर यूजर्स

     को परेशानी न हो। हाल ही में यूपीआई पेमेंट करने पर यूजर्स को कई दिक्कत झेलनी पड़ी थी। आए दिन यूपीआई का सर्वर डाउन पड़ जाता था। इसी समस्या का एनपीसीआई ने ये हल निकला है।