Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI news: पलक झपकते होगा यूपीआई से पेमेंट, लेगा सिर्फ इतने सेकंड; फोनपे, गूगलपे, पेटीएम सभी पर आज से ही लागू

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 10:23 AM (IST)

    यूपीआई (UPI) यूजर्स को आज NPCI की ओर से बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। इसका फायदा यूपीआई ऐप यूज करने वाले हर एक व्यक्ति को मिलेगा। इस बदलाव का उद्देश्य यूपीआई से होने वाले लेन-देन को और सुविधाजनक बनाना है। इस बदलाव का प्रभाव आज यानी 16 मई से होने जा रहा है। आइए इस खबर के बारे में डिटेल में जानते हैं।

    Hero Image
    यूपीआई पेमेंट में बड़ा बदलाव अब लेनदेन होगा और भी तेज

     नई दिल्ली। यूपीआई (unified payment interface) में आज यूजर्स को नए बदलाव देखने को मिलेंगे। NPCI आए दिन यूपीआई पेमेंट को लेकर बदलाव करती रहती है। इस नए बदलाव का उद्देश्य यूपीआई ऐप फोन पे, गूगल पे और पेटीएम से होने वाले लेन-देन को सुविधाजनक बनाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हुआ है बदलाव ?

    इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अब यूपीआई के पेमेंट से जुड़े कुछ सर्विस में समय सीमा को घटा दिया गया है। ये जानकारी एनपीसीआई द्वारा जारी किए गए सर्कुलर से ली गई है। अब ट्रांजैक्शन स्टेटस और रिवर्सल से जुड़ी रिस्पॉन्स टाइमिंग 10 सेकंड कर दी गई है। इस प्रक्रिया में पहले 30 सेकंड का समय लगता था।

    पहले यूजर्स को ये जानने के लिए पेमेंट पूरी हुई है या नहीं, 30 सेकंड तक इंतजार करना पड़ता था। इसे अब घटाकर 10 सेकंड कर दिया गया है।

    इसके साथ ही वैलिडेट एड्रेस (पे और कलेक्ट) के लिए भी समय सीमा को 15 सेकंड से घटाकर 10 सेकंड कर दिया गया है।

    क्या है बदलाव का उद्देश्य

    सर्कुलर में कहा गया है कि इस बदलाव का उद्देश्य यूजर्स के एक्सपीरयंस को और बेहतर बनाना है। कम टाइम लगने के कारण यूजर्स का समय भी बचेगा।

    इतने रुपये तक कर सकते हैं पेमेंट 

    यूपीआई ऐप जैसे फोन पे, गूगल पे और पेटीएम के जरिए आप 2 लाख रुपये एकमुश्त या किस्तों में लेन-देन कर सकते हैं। यूपीआई ऐप आने के बाद अब पेमेंट करना और आसान हो गया है। पेमेंट के लिए आपको अब कैश की जरूरत नहीं पड़ती। 

    आज हर छोटी-बड़ी दुकान में आपको यूपीआई पेमेंट सर्विस उपलब्ध है। हालांकि पेमेंट डिजटलाइज होने के साथ-साथ धोखाधड़ी का खतरा उतना भी बड़ गया है। साइबर अपराधी से बचने के लिए जरूरी है कि आप किसी भी यूपीआई ऐप के जरिए पेमेंट करते वक्त सावधानी बरते। 

    यह भी पढ़ें:-PPF Calculation: 3000, 5000 और 10,000 रुपये निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न, देखें कैलकुलेशन