आ ही गया वो दिन ! भारतीय सामानों पर आज से लगेगा 50% Trump Tariff, इस कंडीशन में अब भी बच सकते हैं कारोबारी
अमेरिका ने 27 अगस्त से भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ (India 50% tariff) लगाने का फैसला किया है जो भारतीय समय के अनुसार सुबह 930 बजे से लागू होगा। यह कदम रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखने के कारण उठाया गया है। टैरिफ से भारत के कई सेक्टर प्रभावित होंगे जिससे निर्यात में भारी कमी आएगी। कुछ सामानों को 17 सितंबर 2025 तक छूट मिल सकती है।
नई दिल्ली। अमेरिका आज बुधवार 27 अगस्त से भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाएगा। ये नए टैरिफ भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे से लागू होंगे। ट्रम्प प्रशासन ने भारतीय सामानों पर 25% टैरिफ के दूसरे सेट को लागू करने की अपनी योजना की डिटेल देते हुए पहले ही एक नोटिस जारी कर दिया था।
यह बताता है कि अमेरिका भारत के खिलाफ टैरिफ लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है। अमेरिका के अनुसार यह टैरिफ रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखने के लिए भारत पर लगाए गए हैं। इससे भारत के कई सेक्टर्स को भारी चोट लगेगी, जिसका असर देश के उन कई हिस्सों में अलग-अलग कारोबारों में दिखने लगा है, जो अपना माल अमेरिका को निर्यात करते हैं। पर फिर भी कुछ दिन कारोबारी 50 फीसदी टैरिफ से बच सकते हैं। जानते हैं कैसे।
भारतीय सामान जो इन शर्तों के तहत ट्रम्प के अतिरिक्त टैरिफ से फिलहाल बचे रहेंगे :
27 अगस्त की रात 12:01 बजे (अमेरिकी समय) से पहले अमेरिका भेजे जा चुके और रास्ते में मौजूद भारतीय सामानों पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा
इन सामानों को 17 सितंबर, 2025 की मध्य रात्रि 12:01 बजे (अमेरिकी समय) से पहले अमेरिका में इस्तेमाल के लिए मंज़ूरी मिलनी चाहिए या गोदाम से बाहर निकाला जाना चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो उन पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा
आयातक को स्पेशल कोड HTSUS 9903.01.85 का उपयोग करके अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग से इसकी पुष्टि भी करनी होगी
कितने एक्सपोर्ट को होगा नुकसान
इन उपायों से अमेरिका को भारत के कुल निर्यात का लगभग 66% प्रभावित होगा। अभी से भारत को अमेरिका को निर्यात में भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। ताजा अनुमानों के अनुसार भारत का अमेरिका को निर्यात वित्त वर्ष 2025 में 86.5 अरब डॉलर से घटकर वित्त वर्ष 2026 में 49.6 अरब डॉलर रह जाएगा।
अब भी 30% निर्यात ($27.6 अरब) टैरिफ से मुक्त रहेगा और ऑटो पार्ट्स के 4% ($3.4 अरब) पर 50 फीसदी टैरिफ लेगगा। टेक्सटाइल्स, वस्त्र, रत्न एवं आभूषण, झींगा, कालीन और फर्नीचर समेत 66% निर्यात ($60.2 अरब) पर भी 50% टैरिफ लगेगा।
ये भी पढ़ें - छंटनी की घोषणा के बाद TCS ने लीज पर ली 14 लाख वर्ग फुट जगह, किराए में आ जाएंगे 250 से ज्यादा हेलीकॉप्टर
कौन से सेक्टर रहेंगे टैरिफ फ्री
वित्त वर्ष 2025 में अमेरिका को भारत का लगभग 30% निर्यात, जिसकी वैल्यू 27.6 अरब डॉलर है, पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इनमें दवाइयाँ, इलेक्ट्रॉनिक्स और पेट्रोलियम जैसे उत्पाद शामिल हैं, जिन्हें ट्रम्प के नए टैरिफ से फिलहाल बाहर रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।