Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरीपेशा लोगों के लिए निवेश का बेहतर ऑप्शन है Voluntary Provident Fund, जानें क्या होंगे फायदे

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 06:45 PM (IST)

    कामकाजी लोगों के लिए पेंशन एक जरूरी निवेश है लेकिन एक वैकल्पिक निवेश भी है जिसे वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड कहा जाता है। वीपीएफ का लाभ यह है कि यह कम जोखिम और उच्च रिटर्न वाली सरकार प्रायोजित बचत योजना है। आइए अब विस्तार से जानते हैं कि यह वीपीएफ क्या है इस पर मिलने वाली ब्याज दर क्या है और इसकी पात्रता क्या है।

    Hero Image
    अगर आप वीपीएफ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको एक आवेदन पत्र भरना होगा।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: नौकरीपेशा लोगों के लिए अनिवार्य निवेश प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ होता है। लेकिन एक ऐसा निवेश भी होता है जो वैकल्पिक यानी ऑप्शनल होता है, जिसे वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड (वीपीएफ) कहा जाता है।

    वीपीएफ का फायदा यह है कि यह कम जोखिम और हाई रिटर्न वाली सरकार समर्थित बचत योजना है। चलिए अब थोड़ा डिटेल में जानते हैं कि ये वीपीएफ क्या होता है, इसमें कितना मिलता है ब्याज दर, और क्या है इसकी पात्रता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है वीपीएफ?

    जब आप नौकरी कर रहे होते है तो आपको वर्तमान के साथ-साथ अपने भविष्य यानी अपने रिटायरमेंट की भी प्लानिंग करनी होती है। नौकरी के दौरान आपकी नियमित आय होती है, इसलिए बहुत जरूरी होती है कि उसमें से कुछ पैसे आप निवेश करें ताकि उसपर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकते।

    कर्मचारी भविष्य निधि पीएफ की अनिवार्य श्रेणी का निवेश है, जबकि वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड एक वैकल्पिक पीएफ है। वीपीएफ, कर्मचारी द्वारा उसके भविष्य निधि (पीएफ) खाते में स्वैच्छिक निधि योगदान होता है।

    यह योगदान किसी कर्मचारी द्वारा अपने ईपीएफ में किए गए योगदान के 12 प्रतिशत के अतिरिक्त होता है। इसमें अधिकतम योगदान मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 100 प्रतिशत तक हो सकता है।

    ये भी पढ़ें: EPFO ने नियोक्ताओं को दी बड़ी राहत, कर्मचारियों के वेतन और भत्ते की डिटेल जमा करने की तारीख तीन महीने और बढ़ाई

    कौन होता है वीपीएफ के लिए पात्र?

    वैसे व्यक्ति जो संगठित क्षेत्र में काम करते हैं वे वीपीएफ के लिए पात्र हैं। वीपीएफ के लिए किसी व्यक्ति को ईपीएफ-मान्यता प्राप्त संगठन में काम करना चाहिए।

    कैसे करें वीपीएफ के लिए अप्लाई?

    अगर आप भी वीपीएफ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको अपने कंपनी के एचआर विभाग को लिखित रूप में बताना होगा या कहें की मेल करना होगा।

    इसके अलावा आपको एक वीपीएफ आवेदन पत्र भरना होगा। आपको वह राशि भी बतानी होगी जो वीपीएफ योगदान के रूप में उनके मासिक वेतन से काटी जाएगी।

    कितना मिलता है वीपीएफ में ब्याज दर?

    वीपीएफ, ईपीएफ का एक सबसेट है इसलिए इस पर ईपीएफ के समान दर पर ही ब्याज मिलता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ईपीएफ ब्याज दर 8.1 प्रतिशत निर्धारित की गई थी। इसलिए इतना ही प्रतिशत वीपीएफ पर ही मिलता है।

    कितना होता है मैच्योरिटी टाइम?

    वीपीएफ के लिए न्यूनतम लॉक-इन अवधि 5 वर्ष है। मैच्योरिटी के वक्त आपको कितनी राशि मिलेगी यह आपके निवेश की गई राशि पर निर्भर करता है।

    ये भी पढ़ें: PF पर ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर रही है सरकार, ऐसे चेक करें अपना पासबुक