Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है ELSS Fund? इसमें निवेश कर बचा सकते हैं लाखों रुपये का टैक्स; देखें इससे जुड़ी बातें

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 03:52 PM (IST)

    ELSS Fund ईएलएसएस (इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम) एक तरह का म्यूचुअल फंड (Mutual fund) है। ये निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर (Popular) है क्योंकि ये म्यूचुअल फंड लाखों रुपये का टैक्स छूट (Tax Saving Scheme) देती है। वहीं म्यूचुअल फंड होने की वजह से इसमें अच्छा खासा रिटर्न भी मिल जाता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।

    Hero Image
    क्या होता है ELSS Fund और कैसे बचाएं लाखों का टैक्स?

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा वित्त वर्ष खत्म होने में बस कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। 1 अप्रैल 2025 से नया वित्त वर्ष 2025-26 शुरू हो जाएगा। अगर आप टैक्स सेविंग का प्लान बना रहे हैं, तो अभी भी आपके पास मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स सेविंग भी करना चाहते हैं, तो ईएलएसएस (ELSS Fund) एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें म्यूचुअल फंड होने की वजह से बेहतर रिटर्न मिल जाता है। इसके साथ ही आप लाखों रुपये का टैक्स भी बचा सकते हैं।

    सेक्शन 80सी के तहत आप स्पेसिफिक इंस्ट्रूमेंट (Specific Instruments) में निवेश कर 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं।

    क्या है ELSS Fund?

    ईएलएसएस को इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (Equity linked Saving Scheme) भी कहा जाता है। ये एक तरह का टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड है। ईएलएसएस के तहत आपके सारे पैसे शेयरों में निवेश होते हैं। जिससे जोखिम की संभावना बढ़ जाती है। 

    हालांकि रिस्क होने के साथ-साथ इसमें बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद भी ज्यादा है। वहीं अन्य टैक्स सेविंग स्कीम बैंक एफडी, पीपीएफ या राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र इत्यादि के तरह ये गारंटी रिटर्न नहीं देता है।

    कितना मिल जाता है रिटर्न?

    ELSS रिटर्न- ईएलएसएस के तहत आप लंबे समय के लिए पैसा निवेश कर, मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। ईएलएसएस के अंतर्गत आप 10 साल के लिए पैसा निवेश कर, अनुमानित 16 से 18 फीसदी रिटर्न मिलता हैं। हालांकि ये रिटर्न मार्केट के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

    इसके अलावा ये रिटर्न आपको अन्य सुरक्षित स्कीम जैसे पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, एनपीएस में नहीं मिलता है। इन स्कीम्स में लगभग 6 से 8 फीसदी रिटर्न मिलता है।

    ELSS निवेश रकम- ईएलएसएस को महज 500 रुपये के साथ शुरू कर सकते हैं। वहीं इसमें आपको म्यूचुअल फंड एसआईपी का भी ऑप्शन मिलता है। जिसका मतलब है कि आप किस्तों में भी पैसे जमा कर सकते हैं।

    लॉक- इन पीरियड- इसके साथ ही ईएलएसएस स्कीम के तहत जिस दिन से आप निवेश शुरू करते हैं, उसी दिन से ही लॉक-इन पीरियड शुरू हो जाता है। आपके पैसे तीन साल के लिए स्कीम में जमा रहते हैं, इस दौरान आप पैसे को नहीं निकाल सकते हैं, लेकिन तीन साल पूरा होने के बाद आप चाहे तो कुछ हिस्सा या पूरा पैसा ही निकाल सकते हैं।

    एसआईपी के तहत आप किस्तों में पैसे जमा कर सकते हैं। आप जिस तारीख को किस्त भरने के लिए तय करते हैं। वो तारीख पूरे तीन साल के लिए लॉक हो जाती है।

    उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने किस्त भरने की तारीख 10 अप्रैल 2025 रखी है, तो आपके खाते से हर महीने 10 तारीख को तय रकम कट जाएगी।