कब छठ-दशहरा-दीवाली की टिकट बुकिंग का मिलेगा मौका, बदला नियम; कहीं रिजर्वेशन चूक न जाए
त्योहारों के मौसम में टिकट बुकिंग की होड़ को देखते हुए रेलवे ने अग्रिम आरक्षण (IRCTC ticket booking) की समय सीमा को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है जो 1 नवंबर 2024 से लागू होगा। दशहरा दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के लिए टिकट बुकिंग अगस्त-सितंबर से शुरू हो जाएगी।

नई दिल्ली। त्योहारों का मौसम नजदीक आते ही भारतीय रेलवे में टिकट बुकिंग की होड़ तेज हो जाती है। दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे अवसरों पर लाखों यात्री अपने घरों की ओर लौटते हैं। लेकिन इस बार यात्रियों को टिकट बुकिंग (IRCTC ticket booking) के लिए पुराने 120 दिन के नियम की जगह 60 दिन का नियम ध्यान में रखना होगा।
रेल मंत्रालय ने 1 नवंबर 2024 से अग्रिम आरक्षण की समय सीमा को घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दिया है। यानी अब यात्री केवल दो महीने पहले तक ही टिकट बुक करा सकते हैं।
जिन ट्रेनों का स्टार्टिंग पॉइंट अगले दिन पड़ता है, वहाँ टिकट 61 दिन पहले से मिल सकेगा। वहीं कुछ इंटरसिटी डे एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए यह अवधि और भी कम रखी गई है।
यह भी पढ़ें: ट्रेन निकलने से 15 मिनट पहले मिलेगा कन्फर्म टिकट; जानें कैसे होगी बुकिंग
त्योहारों के लिए कब से मिलेगा रिजर्वेशन?
उदाहरण के तौर पर, अगर आप 19 अक्टूबर 2025 को यात्रा करना चाहते हैं, तो उस तारीख का टिकट आप 20 अगस्त 2025 से ही बुक कर सकते हैं। यानी दशहरा (अक्टूबर), दीवाली (अक्टूबर-नवंबर) और छठ (नवंबर) जैसे त्योहारों के लिए टिकट बुकिंग की विंडो अगस्त-सितंबर से ही खुल जाएगी।
कब है छठ पूजा?
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 27 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 04 मिनट पर शुरू होगी और 28 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी। अत: 27 अक्टूबर को संध्याकाल का अर्ध्य दिया जाएगा। इसके अगले दिन यानी 28 अक्टूबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा। इस साल 25 अक्टूबर को नहाय खाय है। वहीं दशहरा 2 अक्टूबर 2025 को है और दीवाली 21 अक्टूबर 2025 को है।
यात्रियों की परेशानी
नियम भले ही 60 दिन का हो गया हो, लेकिन टिकट मिलना अब भी बेहद मुश्किल है। अक्सर पहले ही दिन टिकट हाथों-हाथ फुल हो जाते हैं। यदि यात्री ऑनलाइन पोर्टल या रेलवे काउंटर से समय पर टिकट नहीं ले पाए, तो उनके पास केवल तत्काल टिकट का विकल्प बचता है, जो महंगा भी होता है और मिलने की गारंटी भी नहीं होती।
क्या करें यात्री?
यदि आपकी यात्रा की तारीख तय है तो बुकिंग खुलते ही सुबह 8 बजे IRCTC वेबसाइट पर लॉगइन करें और तुरंत टिकट बुक करें। पहले दिन टिकट बुक करना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है।
टिकट पर ही आपकी कन्फर्म, RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन) या वेटिंग लिस्ट की स्थिति दर्ज होगी। कन्फर्म टिकट में कोच और बर्थ नंबर भी लिखा होगा।
त्योहारों में ट्रेनों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेषज्ञ मानते हैं कि यात्रियों को देर करने के बजाय बुकिंग खुलते ही टिकट लेने की कोशिश करनी चाहिए, वरना बाद में यात्रा केवल तत्काल टिकट के सहारे ही संभव हो पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।