कौन हैं सृष्टि-दिवा, जिन पर गौतम अदाणी ने जताया भरोसा, ग्रुप में संभाल रहीं ये बड़ी जिम्मेदारी
गौतम अदाणी (Adani Group) समूह में परिवार की महिलाओं को नेतृत्व भूमिकाएँ दी जा रही हैं। सागर अदाणी की पत्नी सृष्टि अदाणी (Srishti Adani) अदाणी डिजिटल लैब्स में डिजिटल पहलों का नेतृत्व करेंगी जबकि दिवा अदाणी (Diva Adani) हवाई अड्डा होल्डिंग्स में गैर-हवाई व्यापार रणनीतियों की प्रभारी होंगी। दिवा ने हाल ही में जीत अदाणी से शादी की है।

नई दिल्ली| भारतीय अरबपति गौतम अदाणी अपने समूह में ज्यादा महिलाओं को शामिल कर रहे हैं। इन महिलाओं को कहीं और से नहीं बल्कि परिवार के सदस्यों को ही शामिल किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदाणी परिवार से कम से कम दो महिलाओं को अदाणी समूह की कंपनियों में नेतृत्व की भूमिकाएँ संभालने का मौका मिला है।
इसमें पहला नाम अरबपति के भतीजे सागर अदाणी की पत्नी सृष्टि अदाणी (Who is Srishti Adani) का शामिल है, जिन्हें अदाणी समूह की हवाई अड्डा यूनिट के तहत अदाणी डिजिटल लैब्स में डिजिटल पहलों का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया है। सृष्टी (Srishti Adani Net Worth) के नेटवर्थ की जानकारी नहीं है। वहीं दूसरा नाम बहू दिवा अदाणी का है जिन्हें अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड में गैर-हवाई व्यापार रणनीतियों की प्रभारी होंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक दिवा, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अदाणी के सबसे छोटे बेटे जीत अदाणी से शादी की थी, हवाईअड्डा प्रबंधन में ग्राहकों पर फोकस और उसे बढ़ाने में मदद करेंगी।
यह भी पढ़ें: जिस कॉलेज ने नहीं दिया दाखिला, उसी ने लेक्चर के लिए भेजा निमंत्रण; अदाणी ने सुनाए कामयाबी के किस्से
ये नियुक्तियाँ समूह के महिलाओं के योगदान 12.5% से बढ़ाने के रूप में है।
जिसमें कम से कम पाँचवाँ हिस्सा बोर्ड में शामिल करने के लक्ष्य के तहत है। फिर भी, परिवार के सदस्यों को नेतृत्वकारी भूमिकाओं में नियुक्त करना इस बात की ओर इशारा करता है कि भारतीय समूह संस्थापक परिवार के भीतर ही नियंत्रण बनाए रखने को प्राथमिकता देते रहे हैं।
कौन दिवा हैं अदाणी
अदाणी में पदभार ग्रहण करने से पहले, सूरत के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा (Who is Diya Adani) ने पिछले एक साल से अदाणी के धर्मार्थ फाउंडेशन के विकलांगता कार्यक्रम में काम किया है। कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग स्नातक सृष्टि ने चिकित्सा उपकरण निर्माता वेलनेस्ट टेक की स्थापना की और उसका नेतृत्व किया। दिवा अदाणी की नेटवर्थ (Diya Adani Net Worth) की जानकारी नहीं है। गौतम अदाणी की नेटवर्थ करीब 5,37,013 करोड़ रुपये है।
हालांकि अदाणी समूह के एक प्रतिनिधि ने इन नियुक्तियों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
देश बड़े बिजनेस घरानों में भी महिलाओं का परचम
रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी बेटी ईशा अंबानी रिलायंस की रिटेल ब्रांच की कमान संभाल रही हैं। वहीं मां नीता अंबानी रिलायंस और वॉल्ट डिज्नी कंपनी के बीच संयुक्त उद्यम की चेयरमैन हैं।
भारतीय उद्योगपतियों की पत्नियों और बेटियों को नेतृत्व के पदों पर नामित किया जाना कोई असामान्य बात नहीं है। पिछले दशक में, आदित्य बिड़ला समूह, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड और पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने भी ऐसा किया है।
अदाणी महिलाएँ समूह की परोपकारी पहलों का भी नेतृत्व करती हैं। समूह के फाउंडर गौतम अदाणी के भतीजे प्रणव अदाणी की पत्नी नम्रता अदाणी, अदाणी इंटरनेशनल स्कूल से जुड़ी हैं। वह वर्तमान में अदाणी समूह में एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं। इस बीच, समूह की प्रमुख, प्रीति अदाणी, अदाणी फाउंडेशन का मार्गदर्शन करती हैं, जो सामाजिक परिवर्तन के लिए 21 राज्यों के 7,060 गाँवों में काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।