Share Market Closed: आज नहीं होगी शेयर बाजार में कोई भी ट्रेडिंग, क्या है कारण?
Share Market Holiday आज 14 अप्रैल को देश भर में आंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। जिसके कारण आज लगभग सभी सरकारी दफ्तर और स्कूलों की छुट्टी है। इसके साथ ही आज भारतीय शेयर बाजार भी बंद रहने वाले हैं। 14 अप्रैल को शेयर बाजार में किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी। इस हफ्ते भी बाजार में सिर्फ 3 दिन ही ट्रेडिंग की जाएगी।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज 14 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके साथ ही बाकी सभी सेक्टर भी आज क्लोज रहने वाले हैं। क्योंकि आज देश भर में आंबेडकर जयंती मनाई जा रही है।
यहीं कारण है कि आज स्कूल और कई दफ्तर भी बंद रहेंगे। वहीं देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक भी क्लोज रहने वाले हैं।
इस साल यानी 2025 में शेयर बाजार (Share Market Closed Today) कुल 14 दिनों तक बंद रहेंगे। वहीं आने वाले हफ्ते में भी मार्केट में सिर्फ 3 दिन ही ट्रेडिंग होगी।
इस हफ्ते 3 दिन ही क्यों खुलेगी मार्केट?
- स्टॉक मार्केट की हॉलिडे लिस्ट (Stock Market Holiday list) के मुताबिक 14 अप्रैल यानी आज डॉ आंबेडकर जयंती के कारण स्टॉक मार्केट क्लोज रहेंगे।
- आज शेयर बाजार के किसी भी सेक्टर जैसे इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोडंग, करेंसी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में ट्रेडिंग नहीं की जाएगी।
- इस हफ्ते निवेशक केवल तीन दिन ही ट्रेडिंग कर पाएंगे। क्योंकि सोमवार डॉ आंबेडकर जयंती के कारण और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से शेयर बाजार क्लोज रहने वाले हैं। इसके साथ हर हफ्ते शनिवार और रविवार को मार्केट क्लोज रहती है। जिसका मतलब है कि इस हफ्ते शेयर बाजार केवल मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही खुले रहेंगे।
- निवेशक इन दिनों शेयर बाजार के किसी भी सेक्टर में ट्रेडिंग कर सकते हैं।
इस साल कब-कब बंद रहेंगे शेयर बाजार ?
शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा इस साल यानी 2025 में आने वाले समय में कुल 6 छुट्टियां होने वाली है। नीचे बताए गए स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट में शनिवार और रविवार को शामिल नहीं किया गया है।
- 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।
- इसके साथ ही 27 अगस्त, बुधवार को गणेश चुतर्थी के मौके पर भी स्टॉक मार्केट क्लोज रहने वाली है।
- 28 अक्टूबर गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर शेयर बाजार क्लोज रहेंगे।
- इसके अलावा 21 और 22 अक्टूबर को देश भर में दिवाल और बलिप्रतिप्रदा मनाई जाएगी।
- इस दिन भी स्टॉक मार्केट में किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी।
- 5 नवंबर को प्रकाश गुरु पूरब और 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार क्लोज रहेंगे।
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो इसकी हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें। ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।