सर्च करे
Home

Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस देश में 10 ग्राम Gold की कीमत ₹1800 से भी कम, कौड़ियों के भाव मिल रही चांदी; क्या है वजह?

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 01:56 PM (IST)

    भारत में सोने-चांदी की कीमतें (Gold-Silver Price in Venezuela) काफी ऊंची हैं, जबकि वेनेजुएला में ये बहुत सस्ती हैं। वेनेजुएला में 10 ग्राम सोना लगभग ₹ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    वेनेजुएला में सोने और चांदी का रेट बहुत कम

    नई दिल्ली। पिछले साल सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी देखी गयी, जो इस साल भी जारी है। इससे भारत में सोने का रेट (Gold Price Today) 1.40 लाख रुपये और चांदी का रेट (Silver Price Today) 2.62 लाख रुपये से अधिक हो गया है। मगर क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी देश है, जहां सोने-चांदी का रेट कुछ हजार ही है। ये देश है उथल-पुथल से गुजर रहा वेनेजुएला। आइए जानते हैं कि वेनेजुएला में सोने-चांदी का रेट कितना है।

    वेनेजुएला में सोने का रेट कितना? (Gold Price in Venezuela)

    पहले बात करते हैं सोने की। लाइव प्राइस ऑफ गोल्ड के अनुसार वेनेजुएला में 24 कैरेट 1 ग्राम सोने का रेट 638.75 बोलिवर (वेनेजुएला की करेंसी) है। 638.75 बोलिवर भारतीय करेंसी में सिर्फ 174.76 रुपये बनते हैं। वेनेजुएला में 10 ग्राम गोल्ड का रेट है 6,387.5 बोलिवर, जो भारतीय करेंसी में 1,747.63 रुपये बनते हैं। वहीं भारत में इस समय 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 1,40,482 रुपये है।
    वेनेजुएला की करेंसी बहुत कमजोर है। 1 भारतीय रुपया वेनेजुएला के 3.65 बोलिवर के बराबर है।

    चांदी का रेट कितना? (Silver PRice in Venezuela)

    वहीं चांदी का रेट वेनेजुएला में प्रति किलो 11,909.50 बोलिवर है। 11,909.50 बोलिवर भारतीय करेंसी में 3,258.45 रुपये बनेंगे। इसके मुकाबले भारत में चांदी का रेट प्रति किलो 2,62,742 रुपये है।

    जमीन-आसमान का अंतर

    ऊपर बताई गई कीमतों से जाहिर है कि भारत और वेनेजुएला में सोने और चांदी की कीमतों में जमीन-आसमान का अंतर है। मगर सवाल ये है कि आखिर वहां सोने-चांदी का रेट इतना कम क्यों है? दरअसल वेनेजुएला में सोने की कम कीमत आर्थिक मजबूती या अधिक उपलब्धता की वजह से नहीं है।
    इसका मुख्य कारण वेनेजुएला की करेंसी, बोलिवर का बहुत ज्यादा अवमूल्यन है। देश सालों से महंगाई, आर्थिक कुप्रबंधन और करेंसी संकट से जूझ रहा है। इन सभी का सीधा असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ा है।

    ये भी पढ़ें - ईरान में कितना है सोने और चांदी का दाम? भारत से सस्ता या महंगा; जान लीजिए