Gold Investment: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना ऑल टाइम हाई पर, कीमत 1.10 लाख के पार; कितनी है टोटल कीमत?
Gold Investment त्योहारी सीजन से पहले सोने के दाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड में हल्की गिरावट दर्ज हुई। 10 ग्राम सोने का दाम 109255 रुपए पर खुला और दिन के दौरान ₹108900 तक फिसला। हालांकि बाद में इसमें तेजी आई और भाव 110330 तक पहुंच गए।

नई दिल्ली| त्योहारी सीजन से पहले सोने के दाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड में हल्की गिरावट दर्ज हुई। 10 ग्राम सोने का दाम 1,09,255 रुपए पर खुला और दिन के दौरान ₹1,08,900 तक फिसला। हालांकि बाद में इसमें तेजी आई और भाव 1,10,330 तक पहुंच गए।
करीब 9,649 लॉट्स की ट्रेडिंग हुई, जबकि कारोबार का कुल वॉल्यूम ₹10,56,524.69 लाख तक पहुंचा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि त्योहारी मांग और ग्लोबल संकेतों के चलते सोने में उतार-चढ़ाव जारी है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने के भाव अभी भी 1.10 लाख प्रति 10 ग्राम से ऊपर टिके हुए हैं। निवेशकों का मानना है कि आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतें और तेजी पकड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Gold Investment: 24, 22 या 18 कैरेट गोल्ड, निवेश और ज्वैलरी के लिए कौन सा सोना है सबसे बेस्ट? समझें अंतर
23, 22 और 18 कैरेट... तीनों की कीमतों में कितना अंतर?
- 24 कैरेट- 1,09,511 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट- 1,00,312 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट- 82,133 रुपए प्रति 10 ग्राम
(कीमतें सोमवार शाम 6 बजे तक IBJA यानी इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक)
तीनों में कौन ज्यादा सही?
- अगर आप अत्यधिक शो-पीस गहने चाहते हैं, उदाहरण के लिए हल्के बालियां, पेंडेंट आदि, जहां अधिक चमक चाहिए और कम पहनावा होगा, तो 24 कैरेट सुंदर लगेगा।
- अगर गहने रोज पहनने होंगे। जैसे चूड़ियां, अंगूठियां, जो कि काम-काज, हाथ धोने-ने आदि में खराब ना हो, तो 22 कैरेट बेहतर संतुलन देता है। अच्छी चमक के साथ मजबूत भी होता है।
- यदि गहने भारी डिजाइन के हैं, रोज पहनना है, या कुछ ऐसा चाहिए जो झट-पट खराब न हो, तो 18 कैरेट स्मार्ट चॉइस हो सकता है।
सोना व्यापारी बताते हैं कि हर कैरेट की अपनी जगह है। त्योहारी मौसम में अपना बजट, पहनने की आदत और गहने का उपयोग ध्यान में रखें। अगर आप निवेश भी सोच रहे हैं, तो शुद्धता जरूर मायने रखती है, लेकिन रोजमर्रा की मजबूती और लागत भी उतनी ही अहम है।
यह भी पढ़ें- Gold Investment: 24, 22 या 18 कैरेट गोल्ड, निवेश और ज्वैलरी के लिए कौन सा सोना है सबसे बेस्ट? समझें अंतर
तीनों में कौन ज्यादा सही?
- अगर आप अत्यधिक शो-पीस गहने चाहते हैं, उदाहरण के लिए हल्के बालियां, पेंडेंट आदि, जहां अधिक चमक चाहिए और कम पहनावा होगा, तो 24 कैरेट सुंदर लगेगा।
- अगर गहने रोज पहनने होंगे। जैसे चूड़ियां, अंगूठियां, जो कि काम-काज, हाथ धोने-ने आदि में खराब ना हो, तो 22 कैरेट बेहतर संतुलन देता है। अच्छी चमक के साथ मजबूत भी होता है।
- यदि गहने भारी डिजाइन के हैं, रोज पहनना है, या कुछ ऐसा चाहिए जो झट-पट खराब न हो, तो 18 कैरेट स्मार्ट चॉइस हो सकता है।
- सोना व्यापारी बताते हैं कि हर कैरेट की अपनी जगह है। त्योहारी मौसम में अपना बजट, पहनने की आदत और गहने का उपयोग ध्यान में रखें। अगर आप निवेश भी सोच रहे हैं, तो शुद्धता जरूर मायने रखती है, लेकिन रोजमर्रा की मजबूती और लागत भी उतनी ही अहम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।