सर्च करे
Home

Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price Crash: सोने-चांदी में भारी गिरावट, तीन दिन तेजी के बाद ₹10000 गिरे दाम; क्या हैं ताजा रेट?

    By Jagran BusinessEdited By: Ankit Kumar Katiyar
    Updated: Thu, 15 Jan 2026 07:31 PM (IST)

    Gold Silver Price Today: तीन दिन की तेजी के बाद सोने-चांदी की कीमतों में अचानक भारी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार, 15 जनवरी को सोना ₹1000 और चांदी ₹10,00 ...और पढ़ें

    video thumbnail

    Gold Silver Price Fall: तीन दिन तक तेज उछाल के बाद सोने-चांदी की कीमतें अचानक फिसल (gold silver price crash) गईं, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा। गुरुवार, 15 जनवरी को दोनों धातुओं के दाम औंधे मुंह गिरे। सोना करीब 1000 रुपए तक सस्ता हुआ, जबकि चांदी में 10000 रुपए से ज्यादा की भारी गिरावट (silver price fall) दर्ज की गई।

    खबर लिखे जाने तक MCX पर 24 कैरेट सोने में 0.63% (₹908) की गिरावट आई और भाव 1,42,243 रुपए (gold rate today) प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी 3.48% (₹10,011) टूटकर ₹2,78,000 प्रति किलोग्राम (silver price today) पर पहुंच गई।

    अचानक क्यों गिरी कीमतें? 

    कमोडिटी एक्सपर्ट के मुताबिक, लगातार तेजी के बाद मुनाफावसूली (Profit Booking) इसकी बड़ी वजह रही। इसके अलावा डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी की मांग थोड़ी कमजोर पड़ी। घरेलू बाजार में ऊंचे भाव पर खरीद कम होने से भी दबाव बना। आगे चलकर दाम किस दिशा में जाएंगे, यह वैश्विक संकेतों, डॉलर की चाल और निवेशकों की रणनीति पर निर्भर करेगा।

    आने वाले समय में क्या?

    एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोना और चांदी 2026 में भी महत्वपूर्ण निवेश विकल्प बने रहेंगे, खासकर जब तक वैश्विक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता बनी रहती है। हालांकि निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे लंबे समय के हिसाब से सोचें और मामूली-मामूली हिस्सों में निवेश करें ताकि जोखिम कम रहे।

    यह भी पढ़ें- घर में रख सकते हैं बिना बिल के 1 करोड़ का सोना? क्या कहता है नियम