Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price: सोना-चांदी ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, लगातार सातवें दिन उछले; एक्सपर्ट ने बताया तेजी से क्यों बढ़ रहे दाम?

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:24 PM (IST)

    Gold Silver Price Hike मंगलवार को दिल्ली में सोने की कीमत लगातार सातवें दिन बढ़ीं और 400 रुपए बढ़कर 106070 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 105670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार चांदी की कीमत भी 100 रुपए बढ़कर 126100 रुपए किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

    Hero Image
    सोना-चांदी की कीमतें लगातार सातवें दिन बढ़ीं।

    नई दिल्ली| सोना और चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपए महंगा होकर 1,06,070 रुपए प्रति 10 ग्राम पर (Gold Price Today) पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले सोमवार को सोना 1,05,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंकड़ों की मानें तो सोना सातवें कारोबारी दिन लगातार मजबूत हुआ है। इस दौरान इसकी कीमत में 5,900 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है। साल की शुरुआत यानी 31 दिसंबर 2024 को सोना 78,950 रुपए पर था। अब तक इसमें 34% से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

    चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर

    चांदी की कीमत भी मंगलवार को 100 रुपए बढ़कर 1,26,100 रुपए प्रति किलो (Silver Price Today) हो गई। सोमवार को यह 1,26,000 रुपए पर थी। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में चांदी 7,100 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है। दिसंबर 2024 में यह 89,700 रुपए पर थी। यानी अब तक इसमें करीब 41% की तेजी आ चुकी है।

    क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?

    विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी शुल्क को लेकर अनिश्चितता और रुपये की कमजोरी ने सोने-चांदी की मांग बढ़ाई है। ऑग्मोंट में रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा कि, 'अमेरिकी अदालत ने पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस के जवाबी शुल्क को बरकरार रखा। इसके बाद सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है।'

    यह भी पढ़ें- Gold Investment: सोने के बिस्किट, सिक्के या फिर ज्वैलरी, निवेश के लिए क्या है सबसे सही?

    एक्सिस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक देवेया गगलानी ने बताया कि, 'फेडरल रिजर्व की स्वायत्तता (autonomy) पर चिंता और ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों से सोने की कीमतें 3,508 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं। इससे सुरक्षित निवेश की डिमांड और बढ़ी।'

    रुपया और ग्लोबल मार्केट

    मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरकर 88.18 के नए निचले स्तर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कारोबार के दौरान 3,508 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड पर गया, हालांकि बाद में 3,477 डॉलर पर आ गया।

    यह भी पढ़ें- कहीं आपके गोल्ड में तो नहीं मिला चांदी और तांबा, जानें क्या होता है कैरेट? जानें एक-एक डिटेल

    वहीं, हाजिर चांदी 1.08% गिरकर 40.29 डॉलर प्रति औंस पर रही। एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में सोना-चांदी की लगातार बढ़ती कीमतें साफ इशारा कर रही हैं कि निवेशक अनिश्चित माहौल में सुरक्षित विकल्प तलाश रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में सर्राफा बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner