Gold Silver Price: चांदी में ₹8900 रुपए की तेजी, कीमत ₹2.78 लाख के पार; सोने की कीमत में आया कितना उछाल?
Gold Silver Price Hike: सोना और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तूफानी तेजी आई है, दोनों धातुओं ने अपने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मंगलवार, 13 ...और पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी में एक बार फिर तूफानी तेजी आई और दोनों ही धातुओं ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंगलवार, 13 जनवरी को एमसीएक्स पर चांदी में 8900 रुपए (silver price hike) से ज्यादा का उछाल आया। जबकि गोल्ड की कीमत 1.42 लाख रुपए के पार चली गई। ऐसी ही रफ्तार IBJA पर भी देखने को मिली। यहां चांदी की कीमतों में 5700 रुपए (silver rate hike) से ज्यादा का उछाल देने को मिला। जबकि गोल्ड में मामूली बढ़त आई।
MCX पर सोना-चांदी ने तोड़ सभी रिकॉर्ड, कितनी हुई कीमत?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) पर 5 फरवरी एक्सपायरी वाले 24 कैरेट गोल्ड में 0.29 फीसदी उछाल आया और कीमत 418 रुपए बढ़कर 1,42,450 रुपए (gold rate today) प्रति 10 ग्राम हो गई। गोल्ड ने 1,42,650 रुपए (gold price today) के साथ ऑल टाइम हाई के आंकड़े को भी छुआ। जबकि 1,41,311 रुपए दिन का लो लेवल रहा। पिछले कारोबारी दिन सोना 1,42,032 रुपए पर क्लोज हुआ था।
वहीं 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी की कीमत में 3.31 फीसदी की जबरदस्त उछाल देखने को मिला और कीमत 8901 रुपए बढ़कर 2,77,871 रुपए प्रति किलोग्राम (silver rate today) हो गई। ट्रेडिंग के दौरान चांदी का हाई लेवल 2,78,200 रुपए (silver price today) रहा, जो इसका ऑल टाइम हाई भी है। वहीं 2,66,037 रुपए दिन का लो लेवल रहा। पिछले दिन यह 2,68,970 रुपए पर क्लोज हुई थी।
यह भी पढ़ें- Gold Price Prediction: सोने पर सबसे बड़ी चेतावनी, 160000 रुपये तक जाएगा भाव; किस कंपनी के CEO ने की भविष्याणी?
IBJA पर कहां तक पहुंचे सोने-चांदी के दाम?
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए (IBJA) पर 24 कैरेट गोल्ड में मामूली बढ़त देखी गई और मंगलवार शाम को कीमत 1,40,284 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। पिछले दिन यह कीमत 1,40,005 रुपए थी। वहीं चांदी की कीमत 5749 रुपए उछलकर 2,63,032 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। जबकि पिछले दिन इसकी कीमत 2,57,283 रुपए थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।