Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver vs Share Market: सोना-चांदी ने सेंसेक्स-निफ्टी को पीछे छोड़ा, एक साल में दिया कितना रिटर्न?

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:25 PM (IST)

    एक साल में सोना और चांदी ने शेयर बाजार को पीछे छोड़ दिया है। 17 सितंबर 2024 को सोने का भाव 73150 प्रति 10 ग्राम था। 15 सितंबर 2025 तक यह बढ़कर 110600 हो गया। यानी सोना 51% से ज्यादा महंगा हो गया। चांदी 89284 रुपए किलो से बढ़कर 130000 रुपए किलो पहुंच गई। जबकि सेंसेक्स और निफ्टी में 0.84% और 0.71% की गिरावट आई।

    Hero Image
    सोना-चांदी ने सेंसेक्स-निफ्टी को पीछे छोड़ा, एक साल में दिया कितना रिटर्न?

    नई दिल्ली| निवेशकों के बीच एक बड़ा दिलचस्प ट्रेंड सामने आया है। पिछले एक साल में सोना और चांदी ने शेयर बाजार (Gold Silver vs Share Market) को पीछे छोड़ दिया है। जहां सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट आई है, वहीं गोल्ड और सिल्वर ने शानदार रिटर्न दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केडिया एडवाइजरी के डेटा के मुताबिक 17 सितंबर 2024 को सोने का भाव 73,150 प्रति 10 ग्राम था। 15 सितंबर 2025 तक यह बढ़कर 1,10,600 हो गया। यानी एक साल में सोना 51% से ज्यादा महंगा हो गया। इसी तरह चांदी 89,284 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 1,30,000 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। यानी करीब 45% का मोटा रिटर्न।

    इसके उलट इक्विटी यानी शेयर बाजार का हाल फीका रहा। 17 सितंबर 2024 को सेंसेक्स 83,080 अंकों पर था, जो एक साल बाद 82,381 पर आ गया। यानी 0.84% की मामूली गिरावट दर्ज हुई। वहीं निफ्टी भी 25,419 से फिसलकर 25,239 पर आ गया। इसमें भी 0.71% की मामूली कमी दर्ज हुई। 

    बुलियन vs इक्विटी

    एसेट 17 सितंबर 2024 15 सितंबर 2025 चेंज (% में)
    सोना 73,150 1,10,600 51.2
    चांदी 89,284 1,30,000 45.6
    सेंसेक्स 83,080 82,381 -0.84
    निफ्टी 25,419 25,239 -0.71

    क्यों बढ़ा सोना-चांदी?

    विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल अनिश्चितता, अमेरिका की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों को सोना-चांदी की ओर खींचा। त्योहारों और शादी-ब्याह के सीजन में घरेलू मांग भी मजबूत रही।

    यह भी पढ़ें- Gold Investment: 24, 22 या 18 कैरेट गोल्ड, निवेश और ज्वैलरी के लिए कौन सा सोना है सबसे बेस्ट? समझें अंतर

    इक्विटी क्यों पिछड़ी?

    शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव ज्यादा रहा। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ब्याज दरों की चिंता ने इंडेक्स को दबाव में रखा। यानी यह साफ है कि जिन्होंने पिछले एक साल में सोना-चांदी में निवेश किया, उनकी कमाई दोगुनी हो गई। जबकि इक्विटी में पैसा लगाने वालों को खास फायदा नहीं मिला। 

    MCX पर गोल्ड का नया रिकॉर्ड

    मंगलवार को सोने की कीमतों (Gold Price Hike) ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया। MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट उछलकर 1,10,644 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।

    सोमवार को यही भाव 1,10,179 प्रति 10 ग्राम था। यानी सिर्फ एक दिन में सोना 345 रुपए महंगा (Gold Rates Today) हो गया। लगातार दूसरी बार आई इस तेजी ने गोल्ड निवेशकों का भरोसा और बढ़ा दिया है।