Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुदरा महंगाई में भारी गिरावट, जून में 2.10% पर पहुंची; खाने-पीने की चीजों के दाम घटे

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:20 PM (IST)

    जून में खुदरा महंगाई दर घटकर 2.10% रही जो छह साल का सबसे निचला स्तर है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट के कारण यह कमी आई है जिसमें 1.06% की गिरावट दर्ज की गई। सब्जियों दालों और मसालों की कीमतों में गिरावट आई है जबकि मांस और मछली की कीमतें भी कम हुई हैं। केरल और पंजाब में सबसे अधिक महंगाई रही जबकि तेलंगाना में सबसे कम।

    Hero Image
    जून की महंगाई दर 2.10 प्रतिशत, छह साल के निचले स्तर पर

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट के समर्थन से गत जून माह की खुदरा महंगाई दर छह साल के निचले स्तर पर आ गई। जून की खुदरा महंगाई दर सिर्फ 2.10 प्रतिशत रही जो वर्ष 2019 के जनवरी माह के बाद सबसे कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2019 के जनवरी में खुदरा महंगाई दर 2.05 प्रतिशत थी। इस साल मई में खुदरा महंगाई दर 2.82 प्रतिशत थी। इस साल जून में खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर में पिछले साल जून के मुकाबले 1.06 प्रतिशत की गिरावट रही। जनवरी 2019 के बाद पहली बार खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर में नकारात्मक बढ़ोतरी हुई है।

    दिलचस्प बात है कि खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में गांव के मुकाबले शहर में अधिक गिरावट दर्ज की गई। जून में खाद्य वस्तुओं की शहरी महंगाई दर -1.22 प्रतिशत रही जबकि ग्रामीण इलाके में यह गिरावट -0.92 प्रतिशत की रही। इस साल जनवरी से खुदरा महंगाई दर के साथ खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में लगातार नरमी आ रही है।

    सब्जी की श्रेणी में मुख्य रूप से आलू, प्याज और टमाटर के खुदरा दाम में भारी गिरावट रही। आनंद राठी समूह के मुख्य अर्थशास्त्री सुजान हज्रा ने बताया कि गत मई और जून में खुदरा महंगाई दर में तीन प्रतिशत से कम की बढ़ोतरी से चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) की औसत महंगाई दर 2.7 प्रतिशत रही जो आरबीआइ के 2.9 प्रतिशत के अनुमान से कम है।

    सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं में मांस-मछली, सब्जी, दाल एवं मसालों की कीमतों में गिरावट रही। इस साल जून में मांस व मछले की खुदरा कीमतों में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.62 प्रतिशत, सब्जी में 17 प्रतिशत, दाल में 19 प्रतिशत तो मसालों में 3.03 प्रतिशत की गिरावट रही। गैर खाद्य पदार्थों में सबसे अधिक खुदरा महंगाई पर्सनल केयर में 14.76 प्रतिशत रही। कपड़ा और फुटवियर की महंगाई दर 2.55 प्रतिशत दर्ज की गई।केरल और पंजाब में सबसे अधिक महंगाईसरकारी आंकड़ों के मुताबिक जून में सबसे अधिक महंगाई केरल और पंजाब में दर्ज की गई।

    केरल में खुदरा महंगाई दर 6.7 प्रतिशत तो पंजाब में 4.67 प्रतिशत रही। तेलंगाना में सबसे कम महंगाई दर दर्ज की गई जहां महंगाई दर में पिछले साल जून के मुकाबले 0.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। आंध्र प्रदेश में यह दर शून्य प्रतिशत, बिहार में 0.75 प्रतिशत, दिल्ली में 1.90 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 1.53 प्रतिशत, उत्तराखंड में 3.40 प्रतिशत, हरियाणा में 3.10 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 3.04 प्रतिशत, झारखंड में 1.02 प्रतिशत तो मध्य प्रदेश में 1.80 प्रतिशत रही।

    किन वस्तुओं की जून में कितनी रही खुदरा महंगाई

    वस्तु खुदरा महंगाई दर प्रतिशत में
    आलू -25.37
    प्याज (-26.62)
    टमाटर  -31.52
    रिफाइंड तेल 23.55
    सरसों तेल 18.28