चांदी ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, छू लिया 2.71 लाख रुपये का नया शिखर, एक दिन में ₹6000 की तेजी
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली में चांदी की कीमतें 2.71 लाख रुपये प्रति किलो के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई है। लेमन मार्केट्स डेस्क के शोध ...और पढ़ें

नई दिल्ली। स्टाकिस्ट की ओर से लगातार खरीदारी के कारण घरेलू बाजार में सोना और चांदी (Gold-Silver Prices) की कीमतों में तेजी जारी है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतों में 6000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब इसका मूल्य 2.71 लाख रुपये प्रति किलो के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
सोमवार को चांदी 15 हजार रुपये बढ़कर 2.65 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। इसी तरह, सोने के मूल्य में 400 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 1.45 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है। कैलेंडर वर्ष 2026 में अब तक चांदी 32 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
2 दिन में 21000 रुपये बढ़ा भाव
31 दिसंबर 2025 को चांदी का मूल्य 2.39 लाख रुपये प्रति किलोग्राम था। इसके बाद से अब तक कीमतों में 21 हजार रुपये का उछाल आ गया है। कारोबारी इस तेजी की वजह बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित संपत्तियों की लगातार मांग को बता रहे हैं।
वैश्विक बाजारों की बात करें तो सोने में 10.93 डालर की गिरावट रही है और यह 4,586.49 डालर प्रति औंस हो गया है। सोमवार को यह 4,630.47 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया था। हालांकि, चांदी 0.58 प्रतिशत बढ़कर 85.64 डालर प्रति औंस रही है। लेमन मार्केट्स डेस्क के शोध विश्लेषक गौरव गर्ग का कहना है कि लगातार निवेश मांग और तकनीकी मजबूती से चांदी की मांग बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- Gold Price Prediction: सोने पर सबसे बड़ी चेतावनी, 160000 रुपये तक जाएगा भाव; किस कंपनी के CEO ने की भविष्याणी?
सोना-चांदी की कीमतों में तेजी के बीच मुथूट माइक्रोफिन के CEO सदफ सईद ने गोल्ड में और बड़ी तेजी का अनुमान जताया है। उनके अनुसार, ग्लोबल अनिश्चितता बनी रहने के कारण सोने की कीमतें 5,000 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की ओर बढ़ सकती हैं। भारतीय रुपये में यह कीमत प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 1 लाख 60 हजार रुपये को टच कर सकती है।
(डेस्क इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।