Silver Price: रुकने का नाम नहीं ले रही चांदी, सबसे उच्च स्तर पर पहुंची कीमत, आगे कितना जाएगा भाव?
आज 16 सितंबर को चांदी की कीमत (Silver Price Today) 14 साल में सबसे उच्च स्तर पर पहुंची है। सुबह 10 बजे के करीब एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) में चांदी की कीमत 129720 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है। आइए जानते हैं कि चांदी में तेजी की क्या वजह है और इस साल के अंत तक इसकी कीमत कितनी जा सकती है।

नई दिल्ली। चांदी में बीते कुछ महीनों से तेजी देखी जा रही है। सोने से पहले ही चांदी की कीमत 1 लाख प्रति किलो पार हो चुकी थी। आज 16 सितंबर को चांदी का भाव 14 साले में सबसे उच्च स्तर पर था। बाजार बुधवार को 25 आधार अंकों की गिरावट की लगभग पूरी उम्मीद कर रहे हैं, और साल के अंत तक 67 आधार अंकों की गिरावट का अनुमान है.
सबसे पहले जानते हैं कि चांदी की रफ्तार क्यों तेज हो रही है, इसकी क्या वजह बताई गई है?
Silver Price: चांदी में क्यों आ रही है तेजी?
इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती से मार्केट प्रभावित हो सकती है।
सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक्स की औद्योगिक मांग से कीमतों में इजाफा जारी है।
इसके साथ ही केंद्रीय बैंक की नीतिगत गतिविधियों से भी चांदी प्रभावित हो रही है।
आइए अब जानते हैं कि आपके शहर में सोने और चांदी की क्या कीमत है?
आपके शहर में क्या है कीमत?
पटना में आज सोना सबसे सस्ता मिल रहा है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 110,410 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके साथ ही भोपाल और इंदौर में सोना सबसे महंगा है। यहां 10 ग्राम सोने का दाम 110,580 रुपये है।
अगर चांदी की बात करें तो पटना में चांदी की कीमत 129,210 प्रति किलो है। इसके साथ ही भोपाल और इंदौर में चांदी का दाम 129,410 रुपये प्रति किलो है।
क्या है सोने का दाम?
सुबह 10.30 बजे 24 कैरेट सोने की कीमत 110228 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। इसमें 49 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है। सोने ने अब तक 110070 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 110298 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
IBJA में कल शाम 24 कैरेट सोने की कीमत 109707 रुपये प्रति 10 ग्राम रिकॉर्ड की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।