अगर कमजोर है आर्थिक स्थिति तो Digital Loan कर सकता है आपकी मदद, जानिए कैसे
empowerment loan Digital Loan अब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लोन लेने की राह आसान कर रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लोन लेने के नए रास्ते खुल रहे हैं। इस आर्टिकल में डिजिटल लोन के बारे में ही बता रहे हैं। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 06 Jun 2023 05:05 PM (IST)
नई दिल्ली, महेश शुक्ला। वंचित समुदायों के लोगों की आगे बढ़ने की चाह अक्सर पूरी नहीं हो पाती है और इसका सबसे बड़ा कारण उनकी आर्थिक स्थिति है, जो उनके सपनों को साकार होने से रोक देती है। न तो उन्हें किसी परिचित से उधार मिल पाता और न ही बैंक से आसानी से लोन, लेकिन अब तस्वीर कुछ बदली है। एंपावरमेंट लोन के जरिए उनकी मुश्किलों को एक समाधान मिलता नजर आ रहा है। दरअसल इस तरह का लोन इन लोगों के लिए एक आशा की किरण बन कर आया है जो अनेक क्षेत्रों में उन्हें आगे बढ़ने के अवसर मुहैया करा रहा है।
एंटरप्रेन्योरशिप को प्रोत्साहन
वंचित समुदाय में ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं है जो अपने खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। उनके पास नए-नए विचारों की भरमार है लेकिन उन्हें वास्तविकता में बदलने के लिए जरूरी पूंजी की कमी है। ऐसे में उद्यमिता को बढ़ावा देकर एंपावरमेंट लोन वंचित समुदायों के लोगों की काफी मदद करता है।
यह उन्हें छोटे व्यवसाय शुरू करने, आर्थिक आत्मनिर्भरता, रोजगार सृजन और स्थानीय आर्थिक विकास के लिए लोन की सुविधा मुहैया कराता है। दरअसल ये लोन इन्हें गरीबी के चक्र से मुक्त होने की ताकत देते हैं। अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के बाद ये समुदायों के बाकी लोगों की मदद करने में भी सक्षम हो जाते हैं।
वित्तीय समझ को बढ़ाना
एंपावरमेंट लोन वंचित समुदायों को सिर्फ आर्थिक सहायता मुहैया नहीं कराते हैं बल्कि उनके भीतर वित्तीय समझ को लेकर भी जागरूकता पैदा कर रहे हैं। पैसे के प्रबंधन से लेकर , निवेश और क्रेडिट निर्माण के बारे में जानकारी उन्हें निर्णय लेने के काबिल बनाती है।इसके अलावा, एंपावरमेंट लोन प्रोग्राम में अक्सर फाइनेंसियल एजुकेशन कंपोनेंट यानी निवेश, कर्ज और टैक्स की जानकारी भी शामिल होती हैं, जो उधारकर्ताओं को बेहतर वित्तीय विकल्प चुनने में सक्षम बनाती है। आर्थिक पहलुओं की जानकारी व्यक्तियों को अपने वित्त को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने, गलत तरीके से कर्ज लेने की चली आ रही आदतों से बचने और दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता के लिए काम करने में सशक्त बनाती है।