Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Insurance में होने वाला कैशलेस ट्रीटमेंट बंद होगा या नहीं, कल हो सकता है बड़ा फैसला; दिल्ली में बड़ी मीटिंग

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:29 PM (IST)

    कैशलेस क्लेम को लेकर बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और अस्पतालों के बीच विवाद गहराया है। 1 सितंबर 2025 से बजाज आलियांज से कैशलेस क्लेम मिलेगा या नहीं इस पर 28 अगस्त को फैसला होगा। एएचपीआई के डायरेक्टर जनरल डॉ गिरधर ज्ञानी ने रिम्बर्समेंट और पेमेंट में देरी की शिकायत की है। बजाज आलियांज के सीईओ तपन सिंघल ने ग्राहकों को दिक्कत न होने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    कैशलेस क्लेम को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

    नई दिल्ली। कैशलेस क्लेम को लेकर चर्चा तेज है। इस बीच इसे लेकर बड़ा अपडेट आया है। जो सीधे देश के करीब 15 हजार से ज्यादा अस्पताल से जुड़ी है। दरअसल 1 सितंबर 2025 से Bajaj Allianz General Insurance से कैशलेस क्लेम लेना बंद होगा या नहीं इस पर कल यानी 28 अगस्त को बड़ा फैसला होने वाला है। दरअसल एएचपीआई के डायरेक्टर जनरल डॉ गिरधर ज्ञानी के मुताबिक बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ वो 28 अगस्त को दिल्ली में बैठक करेंगे। इसी बैठक में अंतिम फैसला होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है शिकायत

    एएचपीआई के डायरेक्टर जनरल डॉ गिरधर ज्ञानी की शिकायत है कि बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के रिम्बर्समेंट और पेमेंट में देरी हो रही। जिसे एएचपीआई की तरफ से पहले भी नोटिस दिया गया। तब कंपनी की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया था। 

    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कैशलेस ट्रीटमेंट बंद को लेकर Care को भी नोटिस भेजा गया है। अस्पतालों ने कई और बीमा कंपनियों को कैशलेस ट्रीटमेंट बंद करने के लिए कहा है। यानी पहले पेमेंट होगा इसके बाद उसका रिम्बर्समेंट होगा।

    यह भी पढ़ें: Health Insurance में शुरू होगा कॉमन कैशलेस नेटवर्क, जानिए क्या है 100% Cashless Treatment फीचर

    बजाज आलियांज ने क्या कहा?

    बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस की CEO तपन सिंघल के मुताबिक किसी भी ग्राहक को कोई दिक्कत नहीं होगी। अभी तक हमें कैशलेस दावे के इंकार का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अगर ऐसा हुआ हो तो हम यह तय करेंगे कि ग्राहक को अस्पताल में पेमेंट करने से पहले ही उसके खाते में रकम आ जाए।

    बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन के हेड, भास्कर नेरुरका के मुताबिक वह इस घोषणा से अचंभित हैं। बजाज आलियांज में, हमारा हमेशा से यही मानना है कि हमारे सभी पॉलिसीधारकों को जरूरत पड़ने पर क्वॉलिटी सर्विस के साथ उनके इलाज में कोई कमी न हो। 

    उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी ओर से बकाया राशि के निपटारे के लिए सभी अस्पतालों से संपर्क करेंगे। हम AHPI, उसके सदस्य अस्पतालों से मिलकर सौहार्दपूर्ण ढंग से काम करेंगे और ऐसे समाधान पर पहुंचेंगे जिसमें हमारे ग्राहकों को लाभ मिल सके।