Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 सितंबर से कैशलेस इलाज नहीं होगा बंद, बजाज आलियांज और AHPI के बीच बनी सहमति

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:07 PM (IST)

    कैशलेस क्लेम (Cashless Claim) को लेकर चर्चा तेज है। इस बीच इसे लेकर बड़ा अपडेट आया है। जो सीधे देश के करीब 15 हजार से ज्यादा अस्पताल से जुड़ी है। 1 सितंबर 2025 से Bajaj Allianz General Insurance से कैशलेस क्लेम लेना बंद नहीं होगा। इस पर बड़ा फैसला हो गया है।

    Hero Image
    पॉलिसीधारकों और नागरिकों के हित में मामला सुलझा लिया गया है।

    नई दिल्ली। कैशलेस क्लेम (Cashless healthcare access) को लेकर चर्चा तेज है। इस बीच इसे लेकर बड़ा अपडेट आया है। जो सीधे देश के करीब 15 हजार से ज्यादा अस्पताल से जुड़ी है। 1 सितंबर 2025 से Bajaj Allianz General Insurance से कैशलेस क्लेम लेना बंद नहीं होगा। इस पर बड़ा फैसला हो गया है। एएचपीआई के डायरेक्टर जनरल डॉ गिरधर ज्ञानी और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ सहमति बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (एएचपीआई) की आज बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ बैठक पूरी हो गई है। इस मीटिंग में बीमाधारकों की कैशलेस सुविधा को बंद करने के हालिया परामर्श से पैदा हुई चिंताओं पर चर्चा की गई। बैठक में एएचपीआई की कोर कमेटी और बजाज आलियांज के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हुए। एएचपीआई ने बताया कि बीमा कंपनियों के कारण अस्पताल गंभीर वित्तीय और परिचालन दबाव झेल रहे हैं, जिससे मरीजों की देखभाल और सुरक्षा प्रभावित हो रही है। 

    यह भी पढ़ें: किडनी डैमेज, लिवर खराब जैसी बीमारियों से बचने के लिए ले रहे हैं Health Plan? इन बातों का रखें ध्यान

    बैठक में इन आठ प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा

    बैठक में आठ प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें नए अस्पतालों का समय पर एम्पैनलमेंट न होना, वर्षों से दर संशोधन न होना, भुगतान कटौती, कैशलेस ऑथराइजेशन में अनिश्चित शर्तें, नई तकनीकों और दवाओं के भुगतान पर विवाद, डॉक्टरों के क्लिनिकल निर्णयों पर सवाल, बीमाकर्ताओं द्वारा मरीजों से वसूली रोकना और कैशलेस सेवाएँ बंद करने की धमकी शामिल थे।

    चर्चा के बाद बजाज आलियांज ने सभी मुद्दों पर सहमति जताई और आश्वासन दिया कि 29 सितम्बर 2025 तक हर विषय पर औपचारिक कार्ययोजना एएचपीआई को सौंपेगा।

    इस दौरान एएचपीआई के महानिदेशक डॉ. गिर्धर ज्ञानी ने कहा कि “हमारा उद्देश्य बीमा कंपनियों के साथ मिलकर मरीजों के हित में समाधान खोजना है। हम सभी बीमाकर्ताओं से आग्रह करते हैं कि वे अस्पतालों के साथ साझेदारी में काम करें, पुरानी दरों की समीक्षा करें, पारदर्शी शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करें और डॉक्टरों की क्लिनिकल स्वायत्तता का सम्मान करें।”

    बजाज आलियांज ने बैठक में तत्काल कैशलेस सेवाएँ बहाल करने पर सहमति जताई। इसके साथ ही, एएचपीआई ने कंपनी पर लगाए गए निलंबन आदेश को वापस ले लिया और टीम बजाज आलियांज का आभार व्यक्त किया।