Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Insurance: किस उम्र में खरीदें हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, किन बातों का रखें ध्यान?

    Health insurance Best Age आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बीमारियों की चपेट में आने का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस लेना जरूरी हो जाता है। इससे बीमारियों के इलाज का बोझ कम हो जाता है। आइए जानते हैं कि आपको किस उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए और इसे लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Thu, 16 Jan 2025 02:17 PM (IST)
    Hero Image
    कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के फायदे

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज की लाइफस्टाइल में बीमारियों और शरीर का अटूट रिश्ता बन गया है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस लेना काफी जरूरी हो जाता है। इससे आपके लिए बेहतर इलाज के रास्ते खुलते हैं और उनका आपकी वित्तीय स्थिति पर कोई बोझ भी नहीं पड़ता। हेल्थ इंश्योरेंस में उम्र एक बड़ा फैक्टर रहती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आपको किस उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए और इसे लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस उम्र में लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस?

    आप हेल्थ इंश्योरेंस को जितना जल्दी लेंगे, उतना ही बेहतर होगा। क्योंकि यह आपके लिए फौरन एक वित्तीय सुरक्षा कवच बन जाता है। अगर पैरेंट्स के पास जॉब है, तो अमूमन उन्हें कंपनी की ओर से इंश्योरेंस मिलता है। इसमें कई बार बच्चों का कवरेज भी शामिल होता है। अगर आपके पास पैरेंट्स के इंश्योरेंस का कवर नहीं है, तो आपको तुरंत हेल्थ इंश्योरेंस ले लेना चाहिए। 25 साल की उम्र के बाद तो आपके पास हर हाल में हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए। क्योंकि उम्र के इस पड़ाव के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है।

    कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के फायदे 

    अगर आप कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदेंगे, तो आपको कम प्रीमियम देना होगा। बीमा कंपनियां प्रीमियम उम्र और मेडिकल कंडीशन देखकर तय करती हैं। कम उम्र के साथ मेडिकल हिस्ट्री क्लीन होने पर इंश्योरेंस का प्रीमियम काफी कम हो जाता है। वहीं, उम्र बढ़ने के साथ सेहत से जुड़ी दिक्कतें होने लगती हैं, जिससे प्रीमियम बढ़ जाता है।

    कम उम्र में पॉलिसी खरीदने पर अच्छा कवरेज मिलने की उम्मीद रहती है। कंपनियों को कम उम्र वाले ग्राहकों के लिए क्लेम की टेंशन काफी कम होती है। इसलिए वे युवा ग्राहकों को लुभाने के लिए कई बार शानदार कवरेज ऑफर करती हैं। 

    हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त किन बातों का रखें ध्यान

    हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए इनके बारे में जानते हैं:

    • हेल्थ इंश्योरेंस के कवर की रकम अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक चुनें। 
    • बीमा के प्रीमियम की दर की तुलना करें और अपने बजट के अनुसार चुनें।
    • क्लेम सेटलमेंट रेशियो देखें, जिससे कंपनी की क्लेम सेटलमेंट का पता चलता है। 
    • नेटवर्क हॉस्पिटल की लिस्ट जरूर चेक करें, जो आपके क्षेत्र में उपलब्ध हैं।
    • अगर आपको पहले से कोई बीमारी है, तो प्री-एक्सिस्टिंग डिजीज कवरेज की जांच करें।

    यह भी पढ़ें: Critical Illness Cover: क्या होता है क्रिटिकल इलनेस कवर, किन बीमारियों का मिलता है इलाज?