Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC Bima Sakhi Yojana 2 लाख महिलाएं उठा रही लाभ, क्या मिलता है फायदा; कैसे करें अप्लाई?

    क्रेंद सरकार ने पिछले महीने ही लोकसभा में आंकड़े पेश किए। इन आंकड़ों की माने तो बीमा साखी योजना का अभी 2 लाख से ज्यादा महिलाएं फायदा उठा रही है। इस योजना की शुरुआत 9 दिसंबर 2024 को हुई थी। इस योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आइए जानते हैं कि इसकी क्या योग्यता है और इसमें कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:09 PM (IST)
    Hero Image
    एलआईसी बीमा सखी योजना महिलाओं को मिलेगी 7000 रुपये की वित्तीय सहायता और नौकरी का मौका!

     नई दिल्ली। सरकार द्वारा ऐसी कई सारी योजनाएं चलाई जाती है, जिससे लोग अक्सर अवगत नहीं रहते। इनमें ऐसी ही एक स्कीम एलआईसी बीमा साखी योजना शामिल हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को 7000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आइए पहले जानते हैं कि बीमा सखी योजना क्या है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है बीमा सखी योजना ?

    एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत 18 से 70 साल की महिलाएं अप्लाई करती है। वहीं 10वी पास महिला को योजना के तहत प्राथमिकता दी जाती है। योजना के जरिए एलआईसी एजेंट बनने के लिए पहले तीन साल ट्रेनिंग मिलती है। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को पैसा भी दिया जाता है।

    पहले साल महिलाओं को 7000, दूसरे साल 6000 रुपये और तीसरे साल 5000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। वहीं अगर ट्रेनिंग के दौरान महिला किसी व्यक्ति का बीमा करा देती है, तो उसे कमीशन भी मिलता है।

    सिर्फ ट्रेनिंग नहीं, मिलेगी नौकरी

    बीमा सखी योजना के तहत ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को नौकरी का भी अवसर मिलता है। हालांकि इसके लिए महिला का ग्रेजुएट होना जरूरी है। महिला ग्रेजुएशन और ट्रेनिंग के बाद अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर यानी एडीओ (ADO) के पद के लिए अप्लाई कर सकती है।

    इस योजना का उद्देश्य महिलाओं का वर्कफोर्स में योगदान बढ़ाना है। वहीं उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना भी है।

    कैसे करें अप्लाई

    इस योजना के लिए आप एलआईसी के कार्यालय या वेबसाइट में अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए।