Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saving Scheme for Women : महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये Investment Plan; पैसों की बारिश होगी, टैक्स भी बचेगा

    आज महिलाएं हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे लहरा रही हैं। वे नौकरी कर रही हैं बड़ी-बड़ी कंपनियां संभाल रही हैं और अपना बिजनेस तक कर रही हैं। हालांकि अभी भी बहुत-सी महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें पैसे और टैक्स बचाने वाली योजनाओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में हम कुछ शानदार इन्वेस्टमेंट स्कीम के बारे बता रहे हैं जो खासतौर पर महिलाओं के लिए ही हैं।

    By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 02 Apr 2024 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश की 80 फीसदी महिलाओं में फाइनेंशियल लिटरेसी का अभाव है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। हालांकि, पिछले दिनों एक रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक देश की 80 फीसदी महिलाओं में फाइनेंशियल लिटरेसी का अभाव है। मतलब कि महिला आबादी का एक बड़ा हिस्सा ऐसा है, जिसमें पैसे और टैक्स बचाने की ज्यादा समझ नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाएं भी बड़ी संख्या में नौकरी और बिजनेस करती हैं। ऐसे में उन्हें वित्तीय मामलों को लेकर ज्यादा जागरूक होने की भी जरूरत है। पहले महिलाओं के लिए अलग टैक्स स्लैब था और उन्हें पुरुषों के मुकाबले ज्यादा छूट मिलती थी। लेकिन, अब टैक्स स्लैब में जेंडर के आधार पर कोई रियायत नहीं है।

    ऐसे में हम कुछ ऐसे विकल्प बता रहे हैं, जिनमें निवेश करके महिलाएं अच्छा रिटर्न पा सकती हैं। साथ ही, कुछ टैक्स भी बचा सकती हैं।

    महिला सम्मान बचत पत्र

    महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Bachat Patra) योजना खासतौर पर महिलाओं के लिए हैं। इसमें नौकरीपेशा या कारोबार करने वाली महिलाओं के साथ नाबालिग लड़कियां भी अपने पैरेंट की मदद से निवेश कर सकती हैं। यह स्कीम एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह काम करती है। इसमें 1 हजार रुपये से निवेश की शुरुआत होती है और आप 2 लाख रुपये तक जमा कर सकती हैं। इसमें 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है।

    महिला सम्मान बचत पत्र में कोई अलग से टैक्स छूट नहीं मिलती, लेकिन ब्याज वाली रकम पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता। अगर आप योजना में 50,000 रुपये लगाती हैं, तो 2 साल बाद 58,011 रुपये मिलेंगे। वहीं, 1 लाख जमा करने पर 1,16,022 और 2 लाख जमा करने पर 2,32,044 रुपये मिलेंगे।

    इस योजना का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल बजट में किया था। ध्यान देने वाली बात यह है कि महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम का लाभ आप सिर्फ मार्च 2025 तक ही उठा सकती हैं।

    सुकन्या समृद्धि योजना

    अगर आप किसी बच्ची की मां हैं, जिसकी उम्र 10 साल से कम हैं, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इस स्कीम के तहत आप किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में 250 रुपये में अकाउंट खुलवा सकती हैं। इसमें सालभर में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा किया जा सकता है। इस निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है। ब्याज दर 8.2 प्रतिशत सालाना है।

    इस योजना के तहत सिर्फ दो बेटियों का अकाउंट खुलवाया जा सकता है। हालांकि, अगर परिवार में पहले से एक बेटी है और फिर जुड़वां या इससे ज्यादा बच्चियों का जन्म एकसाथ होता है, तो वे भी योजना की लाभार्थी बन सकती हैं। अगर आपने बेटी गोद ले रखी है, तो भी उसका सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं। 

    LIC की आधारशिला पॉलिसी

    LIC की आधारशिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila Plan) भी आर्थिक नजरिए महिलाओं के लिए शानदार योजना है। यह नॉन-लिंक्ड पर्सनल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है। इसमें 8 साल की बच्ची से लेकर 55 साल तक की महिला ही निवेश कर सकती हैं। इस पॉलिसी का टर्म कम से कम 10 और अधिकतम 20 साल के लिए होता है। स्कीम के तहत महिलाओं को लोन बेनिफिट भी मिलता है।

    इसमें निवेश करने पर मैच्योरिटी पर फिक्स्ड अमाउंट मिलता है। अगर पॉलिसी मैच्योर होने से पहले निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को आर्थिक मदद भी मिलती है। इस सूरत में LIC नॉमिनी को बेसिक सम एश्योर्ड के रूप में कम से कम 75,000 रुपये देती है। वहीं, अधिकतम 3 लाख रुपये तक मिल सकते हैं।

    इसमें टैक्स पर अलग से कोई छूट नहीं है, लेकिन आपको निवेश पर अच्छा-खासा रिटर्न मिलता है। यहां पर ध्यान वाली बात यह है कि प्रीमियम उम्र और पॉलिसी के टर्म के हिसाब से थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है।   

    यह भी पढ़ें : Critical Illness Insurance : हेल्थ इंश्योरेंस से कितना अलग होता है क्रिटिकल इलनेस कवर, इसे लेना क्यों है जरूरी?