मिडकैप फंडों में एसआइपी से बेहतर रिटर्न लेकिन जोखिम से बचना चाहते हैं तो कहां करें निवेश, विश्लेषकों की सलाह
with out risk investment हालिया वर्षों के दौरान भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का दौर देखा गया है। पिछले कुछ महीनों में देखें तो पाते हैं कि मिडकैप स्टाक तेजी से गिरे हैं। ऐसे माहौल में कहां निवेश करना एक अच्छा फैसला हो सकता है। जानें विश्लेषकों की राय...

मुंबई, जेएनएन। हाल के वर्षों में भारतीय शेयर बाजार थोड़ा अशांत रहा है। खासकर महंगाई के ऊंचे स्तर, भू-राजनीतिक समस्याओं और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के साथ बांड की ज्यादा यील्ड ने बाजार को प्रभावित किया है। हालांकि इस उतार-चढ़ाव के बावजूद मिडकैप स्टाक हाल के महीनों में तेजी से गिरे हैं और लार्जकैप की तुलना में इनका प्रदर्शन कमजोर रहा है। विश्लेषकों की सलाह है कि ऐसे माहौल में मिडकैप में निवेश एक अच्छा फैसला हो सकता है। क्योंकि लंबे समय में इसका रिटर्न बेहतर हो सकता है।
- मिडकैप फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड होते हैं जो मध्यम आकार की कंपनियों के शेयरों में मार्केट कैप के आधार पर निवेश करते हैं। मार्केट कैप के लिहाज से बाजार में सूचीबद्ध 101 से 250 के बीच की कंपनियों को मिडकैप में शामिल किया जाता है।
- मिडकैप में अगर एक बेहतर प्रदर्शन करने वाले फंड की बात करें तो एडलवाइस मिडकैप फंड ने 14 सालों में 4.4 गुना का रिटर्न दिया है। इसे 26 दिसंबर, 2007 को लांच किया गया था। इसका एयूएम जुलाई, 2022 तक 2,108 करोड़ रुपये था।
- मिड कैप स्टाक निवेशकों को लार्ज कैप की तुलना में बेहतर विकास की संभावनाओं में निवेश का मौका देते हैं, जो उतार-चढ़ाव और स्माल कैप स्टाक की तुलना में कम जोखिम वाले होते हैं।
जोखिम से बचना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में करें निवेश
विश्लेषक कहते हैं कि म्यूचुअल फंड उन निवेशकों के लिए अच्छा होता है जो शेयर बाजार में निवेश तो करना चाहते हैं पर जोखिम से बचना चाहते हैं। म्यूचुअल फंड आपकी रकम को शेयर बाजार में लगता है लेकिन उसके पास फंड मैनेजरों की एक लंबी टीम होती है। इस टीम के पास एक लंबा अनुभव होता है। इसलिए कभी भी म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश आपको बेहतर फायदा दे सकता है। पर यह अगर एसआइपी के जरिये हो तो और भी अच्छा होता है। म्यूचुअल फंड के जरिये चक्रवृद्धि दर से रिटर्न मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।