Business Idea: 20 हजार लगाओ, हर महीने लाखों रुपये कमाओं! मुनाफे वाला है ये तगड़ा बिजनेस; हमेशा होती है कमाई
Business Idea अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बोनसाई प्लांट की खेती करने का बिजनेस बेस्ट हो सकता है। हालांकि इसमें आपको थोड़ा समय देना पड़ेगा। इस बिजनेस को 10 से 20 हजार रुपये लगाकर शुरू किया जा सकता है और इसमें लाखों रुपये तक की कमाई होती है।

नई दिल्ली। अगर आप घर बैठे बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस (Business Idea) के बारे में बताएंगे जो आपको लखपति बना सकता है। वैसे बिजनेस करने के बारे में हर कोई सोचता है लेकिन कुछ कारणों की वजह से काम को शुरू नहीं कर पाता है। कई बार काम शुरू भी हो जाए तो पैसों की तंगी के चलते उसे बंद करना पड़ता है। लेकिन हम जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने वाले हैं उसे आप अपने घर पर रहकर वो भी 10 से 20 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। और लाखों रुपये घर बैठे कमा सकते हैं।
आज के समय में बाजार में औषधीय पौधों की डिमांड बहुत बढ़ गई है। कई लोगों ने इन पौधों का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर रहे हैं। यह कमाई का अच्छा जरिया बन रहा है। इस कैटेगरी में बोनसाई प्लांट (Bonsai Plant) की खेती करके लोग लाखों रुपये घर बैठे छाप रहे हैं। इस पौधे को गुडलक पौधे की संज्ञा भी दी जाती है। अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो बोनसाई प्लांट (Bonsai plant) की खेती करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
हर मौसम में रहती है बोनसाई प्लांट की मांग
बोनसाई प्लांट का इस्तेमाल हर घर में होता है। इसे सजावट के अलावा ज्योतिष (astrology) और वास्तुकला (architecture) के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। बोनसाई प्लांट की खेती करने के लिए केंद्र सरकार भी आर्थिक मदद देती है। लोग शादी ब्याह में इस प्लांट को गिफ्ट भी करते हैं। हर घर में खूबसूरती के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
कैसे शुरू करें बोनसाई प्लांट का बिजनेस?
बोनसाई प्लांट का बिजनेस अपने घर से ही शुरू किया जा सकता है। लेकिन इसमें आपको थोड़ा समय देना होगा। क्योंकि इसे तैयार होने में 2 साल से लेकर 5 साल तक का समय लगता है। आप अपने घर पर नर्सरी बनाकर इसे तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको साफ पानी, रेतीली मिट्टी या रेत, गमले और कांच के पॉट, जमीन या छत, 100 से 150 वर्ग फुट, साफ कंकड़ या कांच की गोलियां, पतला तार जैसे सामग्री की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ शेड बनाने के लिए एक जाली भी चाहिए।
एक बार तैयार हो जाने पर आप इन पौधों को लागत से 50 से 70 फीसदी की अधिक कीमत पर बेच सकते हैं। इसे किस स्तर पर आप शुरू करना चाहते हैं पहले इसका आकलन करें और आपके पास कितना समय है यह भी देंखे। सोच विचार करने के बाद ही इस बिजनेस को शुरू करें।
अगर आप एक हेक्टर में इस प्लांट की खेती करते हैं तो करीब 1500 प्लांट उगाए जा सकते हैं। इसके अलावा दो प्लांट के बीच में बची जगह में आप दूसरी फसल भी बो सकते हैं। पौधे उग जाने के बाद इससे सालाना 3 से 4 लाख रुपये की कमाई हो सकती है।
कितने रुपये में शुरू किया जा सकता है बोनसाई प्लांट का बिजनेस
बोनसाई प्लांट का बिजनेस मात्र 20 हजार रुपये लगाकर शुरू किया जा सकता है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो प्रति प्लांट आपको 3 साल में 240 रुपये की लागत आएगी।। इसमें से आप 120 रुपये सरकार से पा सकते हैं। नार्थ ईस्ट को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में इसकी खेती करने के लिए केंद्र सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी भी देती है। 50 फीसदी सरकारी शेयर में 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राज्य सरकार देती है। अधिक जानकारी के लिए आप नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।