Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ASPIRE Scheme: इनोवेटिव आइडियाज़ को बिज़नेस में बदलो, सरकार आपको देगी ₹1 करोड़; जान लो स्कीम, बहुत काम आएगी

    ASPIRE Scheme इसका पूरा नाम अ स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ इनोवेशन रूरल इंडस्ट्री एंड एंटरप्रेन्योरशिप है। यह योजना MSME मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है। इसका मकसद है- ग्रामीण इलाकों में रोजगार के मौके बढ़ाना। साथ ही नई टेक्नोलॉजी में स्किल डेवलपमेंट करना और लोकल लेवल पर बिज़नेस के इकोसिस्टम को मजबूत बनाना। इसके तहत सरकार 1 करोड़ रुपए तक की मदद करती है।

    By Ankit Kumar Katiyar Edited By: Ankit Kumar Katiyar Updated: Fri, 11 Jul 2025 12:47 PM (IST)
    Hero Image
    इनोवेटिव आइडियाज को बिज़नेस में बदला जा सके, इसलिए सरकार ये स्कीम चला रही है।

    नई दिल्ली| MSME ASPIRE Scheme 2025 : अगर आप किसी गांव या छोटे शहर से बिलॉन्ग करते हैं और कुछ नया करने का जज़्बा रखते हैं, तो अब सरकार आपके सपनों को हकीकत में बदलने जा रही है। जी हां! ये सच है। अब आप कहेंगे- कैसे? तो इसका जवाब है- ASPIRE स्कीम। भारत सरकार ने इसे खासतौर पर ग्रामीण और कम विकसित क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है। इस योजना के तहत सरकार 1 करोड़ रुपए तक की मदद करती है, ताकि इनोवेटिव आइडियाज को बिज़नेस में बदला जा सके। आइए विस्तार से समझते हैं कि आखिर क्या है ये स्कीम, इससे किसे और कैसे मिलेगा फायदा और सरकार इसे क्यों चला रही है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ASPIRE स्कीम?

    ASPIRE का पूरा नाम है- अ स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ इनोवेशन, रूरल इंडस्ट्री एंड एंटरप्रेन्योरशिप। यह योजना MSME मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है। इसका मकसद है- ग्रामीण इलाकों में रोजगार के मौके बढ़ाना। साथ ही, नई टेक्नोलॉजी में स्किल डेवलपमेंट करना और लोकल लेवल पर बिज़नेस के इकोसिस्टम को मजबूत बनाना।

    यह भी पढ़ें- ITR Refund 2025 : इस साल आईटीआर रिफंड में हो सकती है देरी, पर क्यों? सामने आई बड़ी वजह

    किसे मिलेगा फायदा?

    • भारत सरकार, राज्य सरकार, सरकारी प्रशिक्षण केंद्र, शैक्षणिक संस्थान, इंडस्ट्री एसोसिएशन को।
    • गैर-सरकारी संस्थाएं, जो स्किल डेवलपमेंट या इनक्यूबेशन प्रोग्राम चला चुकी हैं।
    • खासतौर पर ऐसे इलाके जहां स्वरोजगार के मौके कम हैं।
    • ग्रामीण युवा, महिलाएं और नए इनोवेटिव आइडिया वाले स्टार्टअप्स।

    क्या-क्या मिलेगा स्कीम में?

    • 1 करोड़ रुपए तक की आर्थिक मदद-  सरकारी एजेंसियों को प्लांट और मशीनरी के लिए।
    • 75 लाख रुपए तक की सहायता-  प्राइवेट संस्थानों को मशीनरी के लिए (25% खर्च खुद करना होगा)।
    • 1 करोड़ रुपए तक का ऑपरेशनल खर्च- ट्रेनिंग, स्टाफ, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स चलाने के लिए।

    सरकार क्यों चला रही है स्कीम?

    • ग्रामीण रोजगार बढ़ाना और बेरोजगारी को कम करना।
    • एग्रीकल्चर और रूरल इंडस्ट्री को नई तकनीकों से जोड़ना।
    • स्थानीय इंडस्ट्री क्लस्टर को स्किल्ड मैनपावर देना।
    • MSME सेक्टर की प्रतिस्पर्धा क्षमता को बढ़ाना।

    स्किल, ट्रेनिंग से लेकर गाइंडेस तक देगी सरकार

    ASPIRE स्कीम भारत सरकार की शानदार पहल है, जो ग्रामीण भारत को आंत्रप्रेन्योरशिप और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाती है। यह स्कीम सिर्फ आर्थिक मदद नहीं देती, बल्कि एक मजबूत नेटवर्क, स्किल, ट्रेनिंग और गाइडेंस भी देती है। अगर आप कुछ नया शुरू करना चाहते हैं और समाज में बदलाव लाना चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए सुनहरा मौका है। और अधिक जानकारी के लिए आप सरकार की वेबसाइट https://aspire.msme.gov.in/ASPIRE/AFHome.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"