Business Idea: छोटा पैकेट बड़ा धमाका है ये बिजनेस, इस महीने रहेगी भरपूर मांग; जानें कैसे करें शुरू?
हर त्योहार में एक सिजनल बिजनेस आता है जिसकी एक लिमिटेड तक समय तक मांग रहती है। ये बिजनेस छोटा तो होता है लेकिन आपकी अच्छी खासी कमाई करा देता है। छोटा होने के कारण इसमें लागत (Low Investment Business idea) भी कम लगती है। आइए इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं।

नई दिल्ली। सिजनल बिजनेस एक लिमिटेड समय के लिए जरूर होते हैं, लेकिन इसमें मिलने वाला रिटर्न छपड़फाड़ होता है। इन छोटे छोटे बिजनेस (Low Investment high Profit Business) कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। हम यहां राखी के बिजनेस आईडिया (Rakhi Business Idea) के बारे में बात कर रहे हैं।
ये मार्केट एक लिमिटेड समय के लिए जरूर है, लेकिन उतनी ही बड़ी है। इसकी डिमांड अभी के समय हाई लेवल पर है। आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं है। वहीं अभी हाई डिमांड होने से ये आपकी भरपूर कमाई करा देगा।
कैसे शुरू करें बिजनेस?
How to Start rakhi Business: आजकल हैनमेड का ट्रेंड काफी प्रचलित है। हैनमेड राखी बनाने में आपको ज्यादा सामान की भी जरूरत नहीं होगी। आप धागे, अलग-अलग तरह की मोती से यूनिक डिजाइन तैयार कर सकते हैं। वहीं यूट्यूब की सहायता से आप घर बैठे राखी बनाना सीख सकते हैं। हालांकि ऐसा कर आप भी इसका ज्यादा अमाउंट नहीं बना पाएंगे।
आप इन राखियों को अपने शहर के होलसेल मार्केट से ज्यादा से ज्यादा अमाउंट में पर्चेज कर सकते हैं। वहीं कुछ हैनमेड और कुछ खरीदी हुई राखी बेच सकते हैं। होलसेल मार्केट में आपको ये राखी सस्ते दामों पर मिल जाती है।
कितनी होगी कमाई?
अगर इस बिजनेस से कमाई (Rakhi Business profit) की बात करें, तो ये बिजनेस जितना छोटा है, उतनी ही बेहतरीन कमाई करा देता है। इसमें होने वाला मुनाफा राखी का डिजाइन कितना आकर्षित है, उस पर निर्भर करता है। वहीं राखी के साथ पैकेजिंग भी आकर्षित होनी चाहिए।
अभी मार्केट में मामूली राखी की कीमत 20 से 30 रुपये चल रही है। वहीं डिजाइन जितना यूनिक होगा, ये मुनाफा उतना ही बढ़ता जाएगा। इन चार दिनों में आप मामूली वाली राखी को 1500 रुपये में बेच देंगे। इसके अलावा अलग-अलग तरह की राखी से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।