Business Idea: चिंटू की मम्मी, सोनू की बुआ.. हर कोई बना रहा है ये प्रोडक्ट, होगी तगड़ी कमाई, कैसे करें शुरू?
small business ideasआज आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं। इसकी कोस्टिंग भी अधिक नहीं है। वहीं मार्केट में सालों इसकी मांग बनी हुई है। भारत के लगभग हर घर के थाली में इस प्रोडक्ट ने अपनी जगह बना ली है। इसलिए आपको डिमांड की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आइए इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं।

नई दिल्ली। आज मध्य भारत के हर घर में ये प्रोडक्ट शौक से खाया भी जाता है और बनाया भी जाता है। घर के प्रत्येक व्यक्ति इसे बनाने में जद्दोजहद करता है। हम बात कर रहे हैं पापड़ के बिजनेस (small business ideas) की। पापड़ का मार्केट बहुत बड़ा है। अगर आप कभी पापड़ लेने गए हों, तो आपने लिज्जत पापड़ का नाम जरूर सुना होगा।
इसे आप मेहमानों को कोल्ड ड्रिंक या चाय के साथ स्नैक्स के रूप में दें सकते हैं। वहीं इसके बिना खाने के थाली पूरी नहीं होती। आज पापड़ कई तरह के फ्लेवर में आता है। राजस्थान में पापड़ की सब्जी यहां तक कड़ी काफी मशहूर है। ये सिर्फ पापड़ से ही बनती है। लेकिन हर किसी के पास इतना समय नहीं है कि वे घर पर इसे बना सकें। ऐसे में आप अपनी लोकल मार्केट और आस-पड़ोस में बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
Low Investment Business: कैसे शुरू करें बिजनेस?
पापड़ का बिजनेस शुरू करना काफी आसान है। अगर आपके घर में ज्यादा स्पेस या जगह नहीं है, आप घर के पास मौजूद कोई कमरा रेंट पर ले सकते हैं। इसके साथ ही पापड़ बनाने के लिए आपको कुछ रॉ मटेरियल और मशीन की जरूरत होगी।
रूम का किराया 5000 रुपये तक जा सकता है। ये आपके एरिया और शहर पर भी निर्भर करता है।
रॉ मटेरियल
पापड़ का बिजनेस करने के लिए आपको कुछ रॉ मटेरियल की जरूरत होगी। जैसे राइस पाउडर, दाल, कास्टिक सोडा, तेल इत्यादि। इसे आप लोकल मार्केट से ज्यादा मात्रा में खरीद सकते हैं। ज्यादा मात्रा में लेने से आपको ये सभी वस्तु कम कीमत पर उपलब्ध हो जाएगी।
रॉ मटेरियल या वर्किंग कैपिटल में कुल मिलाकर एक महीने में 3,23,000 रुपये का खर्चा आ सकता है।
मशीन
अब आपको इसे बनाने के लिए कुछ मशीन की सहायता लेनी होगी। जो आपके बिजनेस के Long term Captial या Fixed Capital के रूप में काम करेगा।
सबसे पहले पापड़ मैकिंग मशीन चाहिए होगी। ये मशीन आपके लिए फटाफट अधिक मात्रा पापड़ तैयार कर देगी। आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी कीमत ऑनलाइन 10 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक है।
इसके अलावा आपको कुछ अन्य मशीन जैसे स्लींग मशीन, टेबल और चेयर इत्यादि चाहिए होंगे।
अगर मशीन और रॉ मटेरियल दोनों के खर्चे को जोड़े, तो कुल मिलाकर 10,23,000 रुपये का खर्च हो सकता है।
कितना मिलेगा मुनाफा?
इस बिजनेस से आपको 30 से 40 फीसदी तक मुनाफा मिल सकता है। हालांकि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने एक महीने में कितने प्रोडक्ट बनाएं और बेचें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।