Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टैंड अप इंडिया योजना से इन्हें मिल रहा 1 करोड़ तक का लोन, जानें आपको मिलेगा या नहीं?

    स्टैंड अप इंडिया के तहत लोन पाने के लिए कुछ शर्तें भी हैं। अगर आप उन शर्तों को फॉलो करते हैं तभी आपको लोन मिलेगा। सभी वर्ग के लोगों को Stand-Up India Scheme के तहत लोन नहीं मिल सकती। इस स्कीम के तहत विशेष वर्ग के लोगों को लोन दिया जाता है ताकी वह अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:54 PM (IST)
    Hero Image
    स्टैंड अप इंडिया योजना से इन्हें मिल रहा 1 करोड़ तक का लोन

    नई दिल्ली। भारत सरकार एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए एक से एक तरह की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के जरिए उद्यमियों को या फिर अपना उद्यम खोलने की सोच रहे लोगों को लाखों और करोड़ रुपये तक का लोन मिलता है। इन्हीं में से एक योजना है स्टैंड अप इंडिया। इस स्कीम के तहत सरकार खास वर्ग के लोगों को लोन दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stand-Up India Scheme: स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत किन्हें मिलता है लोन?

    स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत, अनुसूचित जाति (एण) या अनुसूचित जनजाति (एसटी) और महिला उद्यमियों को ही लोन दिया जाता है। यह लोन ग्रीनफील्ड परियोजनाओं (greenfield enterprise) के लिए दिया जाता है। यानी अगर आप पहले से स्थापित योजनाओं को इस योजना के तहत आपको लोन नहीं मिलेगा।

    स्टैंड अप इंडिया योजना के  अंतर्गत लोन लेने की पात्रता निम्नवत है-

    1. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और/या महिला उद्यमी, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
    2. गैर-व्यक्तिगत उद्यमों के मामले में, 51% शेयरधारिता और नियंत्रण हिस्सेदारी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और/या महिला उद्यमी के पास होनी चाहिए।
    3. लोन समग्र होना चाहिए, अर्थात कार्यशील पूंजी और सावधि लोन दोनों।
    4. आवेदक किसी भी बैंक/वित्तीय संस्थान का ऋण नहीं चुकाने वाला होना चाहिए।

    कब शुरू हुई थी स्टैंड अप इंडिया स्कीम

    स्टैंड-अप इंडिया योजना की शुरुआत 05 अप्रैल, 2016 को हुई थी। इसका उद्देश्य विनिर्माण, सेवा या व्यापार क्षेत्र में ग्रीनफील्ड उद्यम स्थापित करने और कृषि से संबद्ध गतिविधियों के लिए प्रत्येक बैंक शाखा से कम से कम एक अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST)  और एक महिला को 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का लोन अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) से ऋण उपलब्ध कराए जाए।

    अब तक कितने लोगों को मिल चुका है लोन

    लोकसभा में राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने लिखित जवाब में बताया कि 31 मार्च 2025 तक 2.50 लाख लोन अकाउंट के आवंटित लक्ष्य की तुलना में 62,790 करोड़ रुपये की राशि के कुल 2.75 लाख लोन पास किए गए हैं।

    स्टैंड अप इंडिया योजना कितने तक का मिलता है लोन

    स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है। आपका बिजनेस कैसा है, कितने रुपये की आवश्यकता है। इन सबके आधार पर ही लोन दिया जाता है।

    Stand-Up India Scheme के तहत कैसे मिलेगा लोन?

    स्टैंड अप इंडिया के तहत लोन लेने के लिए आपको आ तो बैंक जाकर आवेदन करना होगा या फिर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

    ऑनलाइन के लिए आपको Stand-Up India Scheme के पोर्टल https://www.standupmitra.in/ पार जाकर अप्लाई करना होगा।  यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

    सबसे पहले आपको बिजनेस जहां कर रहे हैं उस लोकेशन की डिटेल फिल करनी होगी।

    इसके बाद आपको एससी, एसटी, महिला के बीच श्रेणी का चयन करें और क्या हिस्सेदारी 51% या उससे अधिक है।

    जो बिजनेस करने वाले हैं उसकी डिटेल दें, कितना लोन चाहिए। बिजनेस क्या है। कहां करेंगे आदि।

    मांगी गई सभी जानकारी फिल करने के बाद सबमिट कर दें। यहां आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अब आपको अपने नजदीकी बैंक जाकर पूरा प्रोसेस कंप्लीट करना होगा। इसके लिए आपको कई तरह के दस्तावेजों की जरूरत होगी।