Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल में 15 लाख की चाहिए गाड़ी? कितने की करनी होगी SIP, कौन-सा फंड है सही?

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 05:10 PM (IST)

    कार खरीदना हर किसी का सपना होता है। लेकिन बढ़ते दाम के चलते इसे हम पूरा नहीं कर पाते। अगर आप कार के लिए सेविंग का प्लान बना रहे हैं तो एसआईपी (Systematic Investment Plan) से आपके फंड को बूस्ट मिल जाएगा। आप कम समय बड़ा फंड तैयार कर पाएंगे।

    Hero Image
    SIP अब कार खरीदना हुआ आसान, जानें निवेश का तरीका

     नई दिल्ली। कार खरीदना हर कोई चाहता है, लेकिन फंड की कमी के चलते इसे पूरा नहीं कर पाता। आप इस समस्या को सही निवेश और प्लानिंग के साथ दूर कर सकते हैं। एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान और पॉपुलर तरीका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जरिए आप किस्तों में जमाकर मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। पहले जानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति 5 साल में 15 लाख रुपये जमा करना चाहें, तो उसे कितना किस्त निवेश करना होगा।

    कैलकुलेशन

    16 फीसदी रिटर्न के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 5 साल में 15 लाख रुपये जमा करना चाहें, तो उसे हर महीने 17 रुपये जमा करने होंगे। इस तरह से वे 5 साल में 15 लाख रुपये का फंड बनाने में सफल हो पाएगा। इन 5 साल में आपके द्वारा निवेश की गई रकम 10,20,000 रुपये होगी। इसके साथ ही आपको कुल रिटर्न 5,01,767 रुपये मिलेगा।

    आइए अब जानते हैं कि आपके लिए कौन-सा फंड बेहतर रहेगा। हमने यहां बैलेंस फंड लिया है। म्यूचुअल फंड में मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसलिए इसमें किसी विशेषज्ञ की सलाह पर ही निवेश करें।

    इन फंड दिया बेहतरीन रिटर्न

    फंड रिटर्न (5 साल में) एक्सपेंस रेश्यो
    HDFC Balance Advantage fund 24.42% 0.75%
    Baroda BNP Paribas Balance Advantage fund 16.71% 0.74%
    Aditya Birla SL Balance Advantage Fund 15.52% 0.68%
    Nippon India Balance Advantage Fund 15.40% 0.55%

    (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    आप अपने म्यूचुअल फंड  से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"