Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top Mutual Fund: ये है देश का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड, तीन साल में 3 गुना कर दिया पैसा

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:22 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड आज लोकप्रिय निवेश प्लेटफॉर्म बन गया है। म्यूचुअल फंड में हर कोई निवेश करना तो चाहता है लेकिन कौन-सा फंड निवेश के लिए सही है इस बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होती। आज हम आपको ऐसा फंड बताने वाले हैं जिसने तीन साल में रिटर्न तीन गुना कर दिया है।

    Hero Image
    इस फंड ने 3 साल में दिया 3 गुना रिटर्न, जानें डिटेल्स

     नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में आज हर कोई निवेश करना चाहता है। म्यूचुअल फंड के तहत आपको अलग-अलग फंड में निवेश करने का मौका मिल जाता है। निवेशकों को अक्सर ये कन्फ्यूजन रहती है कि कौन-सा फंड उनके लिए सही रहेगा या उन्हें किस फंड में निवेश करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको ऐसे फंड के बारे में बताने वाले हैं, जो देश का सबसे बड़ा रिटर्न देना वाला फंड है। इसके साथ ही इस फंड ने तीन साल में 3 गुना रिटर्न दिया है। हालांकि किसी भी फंड में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाह लेनी चाहिए।

    इस फंड ने तीन साल में दिया 3 गुना रिटर्न

    Mirae Asset NYSE Fang+ETF फंड का बीते तीन सालों में CAGR 54.14 फीसदी रहा है। तीन सालों में इसका हाईएस्ट रिटर्न 34.04 फीसदी है, वहीं लोएस्ट रिटर्न 7.29 फीसदी है।

    इस फंड में सबसे आकर्षक करने वाली बात ये है कि इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.06 फीसदी है। इसका शार्प रेश्यो 1.79 फीसदी है। वहीं इसका Exit load 0.50 फीसदी है। इसकी होल्डिंग कुछ इस प्रकार है-

    • Mirae Asset NYSE Fang+ETF (99 फीसदी)
    • TREPS (0.12%)
    • Not Receivable (-0.12%)

    कौन कर रहे हैं फंड मैनेज?

    इस फंड को एकता गाला और अक्षय ऊदेशी द्वारा मैनेज किया जाता है।

    Asset NYSE Fang का क्या है मतलब?

    Mirae Asset की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार NYSE Fang का अर्थ है कि ये फंड टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर सेक्टर में निवेश करता है। NYSE Fang+Index के अंतर्गत 10 स्टॉक जैसे Alibaba, Facebook, Alphabet, Apple, Baidu, Nvidia, Amazon, Netflix, Twitter, Tesla शामिल हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    " आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"