SIP Calculation: घर के गुल्लक में जमा पैसों से बनें लखपति, हर दिन करें इतने रुपये की बचत, देखें पूरी कैलकुलेशन
घर के महिलाएं अकसर हर दिन के खर्च से बचने वाले पैसों को गुल्लक में जमा कर देती है। इस आशा में कि ये पैसे उनके परिवार के भविष्य के लिए काम आएंगे। लेकिन ये पैसे जरूरत पड़ने पर कभी-कभी पर्याप्त नहीं होते। लेकिन अगर आप इन्हें सही से निवेश करें तो इस छोटी बचत से लखपति बन सकती है। आइए इसे समझते हैं।

नई दिल्ली। घर की बचत में महिलाओं का हमेशा से बड़ा योगदान रहा है। महिलाएं बचत के मामले में सबसे आगे रहती है। वे हर दिन के खर्च से भी 10 से 50 रुपये बचा लेती है। अगर हम आपको कहे कि इन पैसों से आप लखपति बन सकती है तो?
इन पैसों को जमा कर आप म्यूचुअल फंड की मदद से मोटा फंड तैयार कर सकती है। इस फंड का इस्तेमाल आप जरूरत पड़ने पर कर सकती है। आइए इसे लेकर क्या कैलकुलेशन है, वो समझते हैं।
50 रुपये से कैसे बने लखपति
अगर आप हर दिन 50 रुपये बचा लेते हैं, तो ये एक महीने का 1500 रुपये बन जाता है। अब इन 1500 रुपये से आप एसआईपी के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकती हैं।
कैलकुलेशन
निवेश रकम- 1500 रुपये
रिटर्न- 12 फीसदी
अगर आप हर महीने 1500 रुपये की एसआईपी करते हैं, तो 5 साल बाद आपको 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 1,24,000 रुपये रिटर्न के रूप में मिलेंगे। इसमें से मूलधन तो 90 हजार रुपये होगा, जबकि 34 हजार रुपये रिटर्न के रूप में मिलेंगे।
हमने नीचे ऐसे Balance फंड की लिस्ट दी है, जिन्होंने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।
आप अपने म्यूचुअल से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।