Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या 1000 रुपये की SIP से बन सकते हैं करोड़पति? बिल्कुल, बस इतने समय तक करना होगा निवेश; देखें डिटेल्स

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:34 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड में आज हर कोई निवेश कर रहा है। आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए 100 रुपये में भी निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में हर कोई निवेश करना तो चाहता है लेकिन इस बात से अनजान रहता है कि कौन-सा म्यूचुअल फंड सही है। इसके साथ ही में बताएंगे कि आप 1000 रुपये एसआईपी से करोड़पति कैसे बन सकते हैं।

    Hero Image
    म्यूचुअल फंड एसआईपी 1000 रुपये के निवेश से कैसे बनाएं 1 करोड़ का फंड

    नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड आज निवेश के लिए काफी मशहूर प्लेटफॉर्म बन गया है। म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए आप 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। ये बेहतर इसलिए हैं क्योंकि आपको अच्छा रिटर्न पाने के लिए एकमुश्त पैसे नहीं देने होते। इसके साथ ही किसी भी सुरक्षित स्कीम से ज्यादा रिटर्न मिलने का चांस होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि ये बात ध्यान देने वाली है कि म्यूचुअल फंड के तहत मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

    सबसे पहले हम जानते हैं कि आप 1000 रुपये की एसआईपी से 1 करोड़ रुपये तक का फंड कैसे जमा कर सकते हैं।

    कैलकुलेशन

    • निवेश रकम- 1000 रुपये प्रतिमाह
    • रिटर्न- 16 फीसदी

    अगर कोई व्यक्ति 1000 रुपये की एसआईपी करता है या किस्त भरता है, तो 16 फीसदी रिटर्न के अनुसार उसे 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए 33 साल निवेश करना होगा। इन 33 सालों में आपको मैच्योरिटी 1,08,20,127 रुपये मिलेंगे। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

    यहां मिल रहा है 16% से ज्यादा रिटर्न

    फंड रिटर्न (एक साल में) एक्सपेंस रेश्यो
    Aditya Birla SL Intl. Equity Fund 28.11% 2.07%
    WOC Pharma and Healthcare Fund 28.09% 0.68%
    HDFC Pharma and Healthcare Fund 27.70% 0.86%
    ICICI Pru NASDAQ 100 Index Fund 26.02% 0.61%
    Motilal Oswal Multi Cap Fund 26.02% 0.55%

    (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    " आप अपने म्यूचुअल फंड से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"