क्या 1000 रुपये की SIP से बन सकते हैं करोड़पति? बिल्कुल, बस इतने समय तक करना होगा निवेश; देखें डिटेल्स
म्यूचुअल फंड में आज हर कोई निवेश कर रहा है। आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए 100 रुपये में भी निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में हर कोई निवेश करना तो चाहता है लेकिन इस बात से अनजान रहता है कि कौन-सा म्यूचुअल फंड सही है। इसके साथ ही में बताएंगे कि आप 1000 रुपये एसआईपी से करोड़पति कैसे बन सकते हैं।

नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड आज निवेश के लिए काफी मशहूर प्लेटफॉर्म बन गया है। म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए आप 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। ये बेहतर इसलिए हैं क्योंकि आपको अच्छा रिटर्न पाने के लिए एकमुश्त पैसे नहीं देने होते। इसके साथ ही किसी भी सुरक्षित स्कीम से ज्यादा रिटर्न मिलने का चांस होता है।
हालांकि ये बात ध्यान देने वाली है कि म्यूचुअल फंड के तहत मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
सबसे पहले हम जानते हैं कि आप 1000 रुपये की एसआईपी से 1 करोड़ रुपये तक का फंड कैसे जमा कर सकते हैं।
कैलकुलेशन
- निवेश रकम- 1000 रुपये प्रतिमाह
- रिटर्न- 16 फीसदी
अगर कोई व्यक्ति 1000 रुपये की एसआईपी करता है या किस्त भरता है, तो 16 फीसदी रिटर्न के अनुसार उसे 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए 33 साल निवेश करना होगा। इन 33 सालों में आपको मैच्योरिटी 1,08,20,127 रुपये मिलेंगे। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
यहां मिल रहा है 16% से ज्यादा रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
" आप अपने म्यूचुअल फंड से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।