Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेह में खुला पहला Mutual Fund ऑफिस, Nippon India ने खास प्लान के साथ की शुरुआत, निवेशकों को होगा फायदा

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 05:09 PM (IST)

    निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए लेह में एक शाखा खोली है। सीईओ संदीप सिक्का ने सीमावर्ती क्षेत्रों में विस्तार की योजना बताई। कंपनी का लक्ष्य लद्दाख में वित्तीय साक्षरता बढ़ाना और म्यूचुअल फंड में निवेश (Mutual Fund Investment) को बढ़ावा देना है जहाँ पर्यटन और आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं लेकिन वित्तीय पहुँच सीमित है।

    Hero Image
    निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने लेह में खोली ब्रांच

    नई दिल्ली। फाइनेंशियल इंक्लूजन को मजबूत करने के लिए, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Nippon India Mutual Fund) ने एक खास पहल की है, जिसके तहत इस फंड हाउस ने लेह में एक ब्रांच खोली है। निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के सीईओ संदीप सिक्का ने कहा कि अब ये म्यूचुअल फंड कंपनी बॉर्डर वाले इलाकों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर विचार कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही, जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रमोटेड निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (एनएएम इंडिया) देश की एकमात्र ऐसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी बन गई है जिसने इतने ऊँचे क्षेत्र, लेह, में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और वहां अपनी ब्रांच खोली है।

    ये भी पढ़ें - Mutual Fund में क्या है NAV का मतलब, क्यों होती है ये बहुत अहम? पैसा लगाने से पहले जानें

    कुल 167 ब्रांचों का है नेटवर्क

    लेह में शुरू की गयी नयी ब्रांच एनएएम इंडिया की 167वीं शाखा है और देश भर में अब इसकी 266 पिन कोड में उपस्थिति है। लेह में ब्रांच खोलने का कारण बताते हुए, सिक्का ने कहा कि लद्दाख, जो अपने मनमोहक लैंडस्केप के लिए जाना जाता है, ने हाल के वर्षों में टूरिज्म और आर्थिक गतिविधियों में तेज़ी दर्ज की है।

    हालाँकि, इस क्षेत्र का फाइनेंशियल लैंडस्केप अंडर-डेवलप्ड है, जहाँ कई तरह के इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स तक पहुँच सीमित है। जून 2025 तक, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (AAUM) 10,844 करोड़ रुपये थी, जो भारत की कुल म्यूचुअल फंड संपत्तियों का 0.14 प्रतिशत से भी कम है।

    कितनी है पूरी भारत की कुल AUM

    वहीं जून 2025 तक भारत की कुल म्यूचुअल फंड एएयूएम 74.80 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गई। सिक्का ने कहा, "लेह, लद्दाख में अपनी उपस्थिति के साथ, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड का लक्ष्य वित्तीय साक्षरता (Financial Literacy) की खाई को पाटना, एक स्वस्थ म्यूचुअल फंड इकोसिस्टम तैयार करना और स्थानीय निवासियों को भारतीय कैपिटल मार्केट में भागीदारी का अवसर प्रदान करना है।"

    निवेश के सही तरीके की कम जानकारी

    सिक्का ने कहा कि कंपनी भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में और शाखाएँ खोलने की योजना बना रही है, जहाँ अकसर फॉर्मल फाइनेंशियल सर्विसेज तक एक्सेस सीमित होता है। हालाँकि, उन्होंने अतिरिक्त शाखाएँ खोलने की कोई समय-सीमा नहीं बताई। इस समय निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड भारत के सभी ज़िलों और 97 प्रतिशत पिन कोड वाले क्षेत्रों में मौजूद है।

    दूर-दराज वाले क्षेत्रों में ऑपरेशन की चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर, सिक्का ने बताया कि जहाँ कई निवासियों की आय अच्छी है, वहीं औपचारिक निवेश के तरीकों के बारे में जागरूकता का स्पष्ट अभाव है। उन्होंने कहा, "यहाँ लोग अच्छी कमाई तो कर रहे हैं, लेकिन सीमित फाइनेंशियल साक्षरता के कारण अक्सर अपना पैसा अनियमित या अनौपचारिक उत्पादों में लगा देते हैं।"

    स्पेशियलाइज्ड इंवेस्टमेंट फंड लॉन्च करने की है योजना

    इंवेस्टर एजुकेशन की आवश्यकता को सबसे ऊंची प्राथमिकता बताते हुए, सिक्का ने कहा कि कंपनी का पहला मकसद म्यूचुअल फंड्स के बारे में विश्वास और समझ का निर्माण करना है। उन्होंने कहा, "हम इन क्षेत्रों में पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों की ज़रूरतों के मुताबिक सिम्पल और आसानी से समझ में आने वाले प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने पर भी विचार कर रहे हैं।"

    कंपनी की फ्यूचर की विस्तार रणनीति के बारे में, सिक्का ने कहा कि निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है, और उन्होंने बताया कि लगभग 70 प्रतिशत नए निवेशक अब ऑनलाइन माध्यमों से आ रहे हैं।

    यह मानते हुए कि जमीनी ब्रांच विश्वास बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं, सिक्का ने कहा कि कंपनी अपनी फिजिकल उपस्थिति का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा उन्होंने अधिक टार्गेटेड इंवेस्टमेंट सॉल्यूशंस प्रदान करने के मकसद से एक स्पेशियलाइज्ड इंवेस्टमेंट फंड (SIF) शुरू करने की योजना का खुलासा किया।