सर्च करे
Home

Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Silver ETF या म्यूचुअल फंड क्या खरीदने में ज्यादा फायदा, आपको किसमें निवेश करना चाहिए?

    Updated: Wed, 07 Jan 2026 04:11 PM (IST)

    साल 2025 में चांदी ने निवेशकों को 180 फीसदी रिटर्न दिया। जिसके बाद से ही चांदी निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो गई। चांदी को फिजिकल रूप में खरीदने के अल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। बीते समय चांदी में मिले रिटर्न को देखते हुए हर कोई इसमें निवेश करना चाहता है। इस डिजिटल जमाने में सोना और चांदी में निवेश के लिए फिजिकल चांदी या सोना खरीदने की जरूरत नहीं है। आप सिल्वर ईटीएफ और म्यूचुअल फंड के माध्यम से भी चांदी में निवेश कर सकते हैं।  

    ईटीएफ और म्यूचुअल फंड के बीच अक्सर हम कन्फ्यूज रहते हैं। ये समझ नहीं आता कि किसमें निवेश करने पर ज्यादा फायदा होगा। आइए पहले इन दोनों के बीच अंतर को समझते हैं।

    अगर बात करें रिटर्न की तो ये आपके द्वारा चुने गए ईटीएफ और म्यूचुअल फंड पर निर्भर करता है। ये फर्क नहीं पड़ता कि आपने निवेश के लिए म्यूचुअल फंड चुना है या ईटीएफ?

    पॉइंट सिल्वर म्यूचुअल फंड सिल्वर ईटीएफ
    मीनिंग म्यू्यूचुअल फंड के तहत कंपनी चांदी, चांदी ईटीएफ और संबंधित एसेट जैसे चांदी प्रोडेक्ट और माइनिंग कंपनी में पैसा लगाती है। सिल्वर ईटीएफ के तहत आपका पैसा बुलियन या फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट में लगाया जाता है। ईटीएफ एक इंस्ट्रूमेंट है, जिसके जरिए गोल्ड के प्रदर्शन का आकलन होता है।
    डीमैट खाता इसमें निवेश करने के लिए आपको डीमैट खाते की जरूरत नहीं होती है। इसमें निवेश के लिए आपको डीमैट खाते की जरूरत होती है। क्योंकि इसमें आप ब्रोकरेज ऐप के जरिए निवेश कर पाते हैं।
    चार्जिज सिल्वर म्यूचुुअल फंड में आपको अन्य म्यूचुअल फंड की तरह चार्जिज जैसे एंट्री लोड और एग्जिट लोड देना होता है। सिल्वर ईटीएफ  में आपको ब्रोकरेज चार्जिस देने ही पड़ेंगे।
    टैक्स इसमें होने वाले फायदा कैपिटल गैन टैक्स में आता है। इसलिए इसमें STCG और LTCG टैक्स लगेगा। इसमें होने वाले फायदा कैपिटल गैन टैक्स में आता है। इसलिए इसमें STCG और LTCG टैक्स लगेगा।

    यह भी पढ़ें:-सोना, तांबा या चांदी इस साल कौन कराएगा आपकी छप्पर फाड़ कमाई, एक्सपर्ट ने क्या दी सलाह?

    अगर बात करें रिटर्न की तो ये आपके द्वारा चुने गए ईटीएफ और म्यूचुअल फंड पर निर्भर करता है। ये फर्क नहीं पड़ता कि आपने निवेश के लिए म्यूचुअल फंड चुना है या ईटीएफ।