Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIP Calculation: 10 साल तक हर महीने 5000 रुपये करें निवेश, जानें कितने का बनेगा फंड, देखें कैलकुलेशन

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:33 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड में आज हर कोई निवेश कर रहा है। इसके तहत आपको निवेश के लिए अलग-अलग फंड का विकल्प मिल जाता है। आज हम SIP Calculation की मदद से समझेंगे कि अगर कोई हर महीने 5000 रुपये 10 साल तक निवेश कर रहा है तो उसे कितना रिटर्न मिलेगा।

    Hero Image
    SIP Calculation 10 साल में 5000 रुपये के मासिक निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न, यहां समझें

     नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में कई तरह से निवेश किया जा सकता है। इनमें से सबसे आसान तरीका एसआईपी है। यही वजह है कि लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए ज्यादातर एसआईपी का विकल्प चुनते हैं। वहीं आप अलग-अलग तरह के फंड में निवेश कर, एक बैलेंस पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम SIP Calculation की मदद से समझेंगे कि अगर कोई हर महीने 5000 रुपये, 10 साल तक निवेश कर रहा है, तो उसे कितना रिटर्न मिलेगा? चलिए इसे कैलकुलेशन की मदद से समझते हैं।

    कैलकुलेशन

    निवेश रकम - 5000 रुपये प्रतिमाह

    रिटर्न- 12 फीसदी

    अगर कोई हर महीने 5000 रुपये, 10 साल तक निवेश करता है, तो उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से मैच्योरिटी पर 1,162,000 रुपये मिल जाते हैं। वहीं इस दौरान निवेशक द्वारा 6 लाख रुपये तक म्यूचुअल फंड में लगाए गए हैं। बाकि का अमाउंट आपको रिटर्न के रूप में मिल रहा है।

    हमने नीचे ऐसे फंड्स की लिस्ट दी है, जिन्होंने पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। 

    5 साल में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

    नाम AUM एक्सपेंस रेश्यो 5 साल का रिटर्न
    Quant Small Cap Fund 29462.7 0.71 37.23707227
    ICICI Pru Infrastructure Fund 7941.197 1.14 36.22122119
    Quant Infrastructure Fund 3278.611 0.65 35.39450239
    Motilal Oswal Midcap Fund 33608.53 0.7 35.16402893
    Nippon India Small Cap Fund 65922 0.64 34.52922851

    (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    आप अपने म्यूचुअल फंड से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    यह भी पढ़ें:-PF Withdrawal Rules: नौकरी के साथ कितनी बार तक निकाल सकते हैं पैसे, क्या है इसे लेकर नियम?