Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIP Calculation: 5000 रुपये की एसआईपी से कब बनेगा 20 लाख का फंड, कितने समय तक करना होगा निवेश; देखें कैलकुलेशन

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:13 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड या किसी भी स्कीम में एकमुश्त पैसा निवेश करना मुश्किल है। लेकिन अगर किस्तों में पैसा लगाया जाए तो निवेश करना आसान बन जाता है। आज हम एसआईपी के जरिए महज 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि अगर कोई हर महीने 5000 रुपये की एसआईपी कर रहा है तो उसे 20 लाख रुपये का फंड तैयार करने में कितना समय लगेगा।

    Hero Image
    5000 रुपये की SIP से 20 लाख का फंड बनाने में कितना समय लगेगा?

     नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका एसआईपी है। इसे हम सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान भी कहते हैं। एसआईपी के जरिए आप किस्तों में पैसा निवेश कर सकते हैं। आप छोटी रकम निवेश कर, भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम SIP Calculation की मदद से समझते हैं कि 5000 रुपये की मासिक एसआईपी से 20 लाख का फंड बनने में कितना समय लगेगा।

    कैलकुलेशन

    • निवेश रकम - 5000 रुपये प्रतिमाह
    • रिटर्न- 12 फीसदी

    अगर कोई निवेशक हर महीने 5000 रुपये एसआईपी के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करता है, तो 12 फीसदी के हिसाब से आपको 20 लाख का फंड बनाने के लिए 13 से 14 साल का समय लगेगा।

    13 साल में आप 12 फीसदी रिटर्न के अनुसार 18,80,000 रुपये का फंड तैयार कर लेंगे। वहीं 14 साल में 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 21,82,000 रुपये मिलेंगे।

    किसी भी फंड को चुनने से पहले आपको जोखिम का आकलन करना चाहिए। 

    जोखिम का कैसे लगाए पता?

    बेटा (Beta)

    अगर ये बेंचमार्क 1 से कम हो, तो आपके द्वारा चुना गया फंड कम जोखिम वाला है। वहीं अगर ये एक से ज्यादा हो तो इसे रिस्की माना जाता है।

    स्टैंडर्ड डिविकेशन (Standard Deviation)

    जब हम किन्हीं दो फंड्स की तुलना करते हैं, उस समय स्टैंडर्ड डिविकेशन देखा जाता है। इसका प्रतिशत जितना कम हो, फंड को उतना कम जोखिम वाला माना जाता है। मान लीजिए एक फंड का स्टैंडर्ड डिविकेशन 5 फीसदी है और दूसरे का 10 फीसदी, तो पहला फंड कम जोखिम वाला होगा।

    शार्प रेश्यो (Sharpe Ratio)

    शार्प रेश्यो के जरिए आप म्यूचुअल फंड में जोखिम का आराम से पता लगा सकते हैं। अगर शार्प रेश्यो 1.00 से कम है, तो रिस्क कम होगा। अगर यहीं शार्प रेश्यो 1.00 से 1.99 के बीच है, तो रिस्क सामान्य रहेगा। ऐसे ही अगर शार्प रेश्यो 2.00 से 2.99 है, तो रिस्क काफी हाई रहेगा।

    अगर शार्प रेश्यो 3 से भी ज्यादा है, तो ऐसे फंड में रिस्क बहुत ज्यादा हाई रहता है।