Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIP Calculation: 3000, 5000 और 10,000 एसआईपी से कब बनेंगे करोड़पति, देखें पूरी कैलकुलेशन

    एसआईपी ( सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। म्यूचुअल फंड में न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी रिटर्न है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। आइए जानते हैं कि 3000 5000 और 10000 एसआईपी (SIP Calculation) से आप कब तक करोड़पति बन सकते हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Mon, 04 Aug 2025 05:05 PM (IST)
    Hero Image
    SIP से करोड़पति कैसे बनें 3000, 5000 और 10,000 रुपये की SIP का कैलकुलेशन

     नई दिल्ली। एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। आप एसआईपी के अलावा भी कई तरह से  म्यूचुअल फंड निवेश कर सकते हैं। लेकिन हम यहां खास तौर पर एसआईपी पर बात कर रहे हैं। आज हम जानेंगे कि 3000, 5000 और 10,000 एसआईपी(SIP Calculation) से कब तक करोड़पति बन सकते हैं। कैलकुलेशन के दौरान हम दो अलग-अलग न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 और 14 फीसदी लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलकुलेशन

    3000 एसआईपी

    अगर म्यूचुअल फंड में हर महीने 3000 रुपये की एसआईपी की जाती है, तो 12 फीसदी रिटर्न के अनुसार 31 सालों के लिए निवेश करना होगा। इसमें आपको 31 साल बाद मैच्योरिटी पर 1,03,90,369 रुपये मिलेंगे। वहीं इन 31 सालों में आपके द्वारा 11,16,000 रुपये निवेश होंगे। वहीं म्यूचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न 92,74,369 रुपये होगा।

    वहीं अगर ये रिटर्न 14 फीसदी होता है, तो 1 करोड़ फंड बनने के लिए 28 साल का समय लगेगा। इन 28 सालों में आपको मैच्योरिटी पर 1,05,54,091 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही इन 28 सालों में आपको रिटर्न में 95,46,091 रुपये मिलेंगे।

    5000 एसआईपी

    12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 5000 रुपये की एसआईपी में 1 करोड़ रुपये फंड बनाने के लिए आपको 27 साल का समय लगेगा। इन 27 सालों में आपको मैच्योरिटी पर 1,08,11,565 रुपये मिलेंगे। वहीं आपका रिटर्न 91,91,565 रुपये होगा।

    14 फीसदी रिटर्न

    14 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 1 करोड़ रुपये फंड बनाने में 24 का साल समय लगेगा। इन 24 सालों में म्यूचुअल फंड से आपको 87,86,967 रुपये रिटर्न में मिलेंगे।

    10000 एसआईपी

    अगर कोई हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी करता है, तो 12 फीसदी रिटर्न के अनुसार आपको एक करोड़ का फंड बनाने के लिए 21 साल का समय लगेगा आपको मैच्योरिटी पर 1,04,30,067 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं इन सालों में निवेशक द्वारा 25,20,000 रुपये लगाए गए होंगे।

    वहीं 14 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 19 साल का समय लगेगा।