Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIP Calculation: हर महीने 2000 रुपये की एसआईपी से कब बनेगा 1 लाख का फंड, देखें पूरी कैलकुलेशन

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 05:25 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड में आज हर कोई निवेश करना चाहता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए आप छोटी किस्तों में पैसा लगाकर बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि अगर कोई हर महीने 2000 रुपये निवेश कर रहा है तो उसे 1 लाख रुपये का फंड बनाने में कितना समय लगेगा। आइए इसकी कैलकुलेशन देख लेते हैं।

    Hero Image
    हर महीने ₹2000 की SIP से कैसे बनें लखपति, जानिए SIP कैलकुलेशन

     नई दिल्ली। एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। इसके तहत आप छोटी किस्त से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आज हम SIP Calculation की मदद से समझेंगे कि आप हर महीने 2000 रुपये की एसआईपी से कब लखपति बनेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलकुलेशन

    • निवेश रकम- 2000 प्रति माह
    • रिटर्न- 12 फीसदी

    अगर कोई निवेशक हर महीने 2000 रुपये की एसआईपी करता है, तो उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 4 साल बाद 1,24,000 रुपये मिल जाएंगे। वहीं 3 सालों उसे मैच्योरिटी के रूप में 87,015 रुपये मिलेंगे। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

    हमने नीचे कुछ ऐसे फंड की लिस्ट दी है, जिन्होंने पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं इसमें रिस्क भी सामान्य है।

    फंड की लिस्ट 

    नाम  सब कैटेगरी प्लान AUM रिटर्न SEBI Risk Category
    HSBC Credit Risk Fund Credit Risk Fund Growth 647.9072 21.805 सामान्य 
    Edelweiss Government Securities Fund(F-IDCW) Gilt - Short & Mid Term Fund IDCW 174.6233 17.84621 सामान्य
    HSBC Credit Risk Fund(M-IDCW) Credit Risk Fund IDCW 647.9072 12.18328 सामान्य 
    HSBC Credit Risk Fund(M-IDCW) Credit Risk Fund IDCW 647.9072 12.18328 सामान्य 
    HSBC Credit Risk Fund(A-IDCW) Credit Risk Fund IDCW 647.9072 11.24691 सामान्य