SIP Calculation: 1000, 2000, 5000 रुपये की एसआईपी से कब बनेगा 10 लाख का फंड? देखें पूरी कैलकुलेशन
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए अक्सर हम एसआईपी को ही चुनते हैं। एसआईपी के जरिए आप छोटी किस्त से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि 1000 2000 और 5000 रुपये की प्रति माह एसआईपी से कब तक 10 लाख रुपये का फंड बनकर तैयार होगा। आइए कैलकुलेशन से समझते हैं कि इसमें कितना समय लगेगा?

नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड आज निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर होता जा रहा है। निवेशक आमतौर पर इसमें निवेश के लिए एसआईपी का चयन करते हैं। एसआईपी के जरिए आप किस्तों में पैसा निवेश कर भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।
आज हम इस लेख के माध्यम से समझेंगे कि 1000, 2000 और 5000 रुपये की एसआईपी से कब तक 10 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। आइए इसे कैलकुलेशन की मदद से समझते हैं।
कैलकुलेशन
1000 रुपये
अगर हर महीने म्यूचुअल फंड में 1000 रुपये की एसआईपी की जाएं, तो 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से उसे 10 लाख का फंड बनाने में 20 से 21 साल लग जाएंगे।
2000 रुपये
ऐसे ही अगर हर महीने निवेश की गई रकम 2000 रुपये होती है, तो 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 15 साल में 10 लाख का फंड जुटाया जा सकता है।
5000 रुपये
अगर व्यक्ति द्वारा हर महीने 5000 रुपये की एसआईपी की जाती है, तो 12 फीसदी रिटर्न के अनुसार 9 से 10 साल में 10 लाख रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है।
कब शुरू करना चाहिए SIP?
टाटा एसेट मैनेजमेंट के हेड प्रोडक्ट शैली गेंग (Tata Assets Management, Head Product Shaily Gang) ने कहा इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आपने कब निवेश शुरू किया है। इस बात से पड़ता है कि आपने कितने समय तक निवेश किया है।
- चक्रवृद्धि ब्याज के कारण, जैसे-जैसे आप बाजार में ज्यादा समय बिताते हैं, निवेश रकम में रिटर्न जुड़ता रहता है।
- निवेशक ये इंतजार करते हैं कि कब बाजार में भारी गिरावट आए और वो निवेश करें, ये सही नहीं है।
- उनका कहना है कि जो निवेशक उस समय बाजार के मौजूदा स्तरों पर पहले SIP शुरू करता है। वे दूसरे निवेशक की तुलना में ज़्यादा रिटर्न पा सकता है, जो निचले स्तर पर पहुँचने का इंतज़ार करता है क्योंकि दूसरा निवेशक ऐसा कर बाजार में कम समय बिताएगा। ऐसी स्थिति में XIRR रिटर्न कम हो सकता है।
- इसके अलावा निवेशक स्टेप-अप SIP करके भी सामान्य SIP की तुलना में ज़्यादा रिटर्न पा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।