Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 4 Mutual Fund: एक साल में इन फंड ने दिया 28% तक मुनाफा, क्या आपने भी किया है निवेश?

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:25 AM (IST)

    म्यूचुअल फंड में आज हर कोई निवेश करना चाहता है। सुरक्षित निवेश जैसे एफडी पोस्ट ऑफिस स्कीम के अलावा लोग इसे भी अपने पोर्टफोलियों में जोड़ना पसंद करते हैं। इसमें रिस्क तो रहता है लेकिन मुनाफा किसी सुरक्षित निवेश से ज्यादा मिलने के चांस होते हैं। आज हम जानेंगे बीते एक साल में किस म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा रिटर्न (Top 4 Mutual Fund) दिया है?

    Hero Image
    ये हैं टॉप इक्विटी म्यूचुअल फंड, जिन्होंने दिया पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न

     नई दिल्ली। आज निवेशक बढ़-चढ़कर म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। म्यूचुअल फंड में न्यूनतम अनुमानित 12 से 14 फीसदी रिटर्न मिलता है। हालांकि ये रिटर्न पूरी तरह से शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। आज हम आपके लिए ऐसे इक्विटी फंड लेकर आए हैं, जिन्होंने बीते एक साल में 28 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलिए ऐसे टॉप इक्विटी म्यूचुअल फंड की बात करते हैं, जिन्होंने बीते एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।

    1. HDFC Pharma and Healthcare Fund

    इस फंड ने एक साल में 28.44 फीसदी का रिटर्न दिया है। ये बीते एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड है। इसका AUM 1786.18 करोड़ रुपये हैं। वहीं Expense Ratio 0.82 फीसदी है।

    होल्डिंग क्या-कया है?

    • Sun Pharmaceutical Industries
    • Divi’s Laboratories Ltd
    • Cipla Ltd
    • Lupin Ltd
    • Glenmark Pharmaceuticals ltd
    • इत्यादि

    2. Motilal Oswal Multi Cap Fund

    बीते एक साल में इस फंड ने 28 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका Expense Ratio 0.55 फीसदी है। वहीं AUM 3991.40 करोड़ रुपये का रहा है।

    ये फंड आपका पैसा इन जगहों पर लगाएगा-

    • Coforge Ltd
    • Polycab India Ltd
    • Persistent Systems Ltd
    • Trent Ltd
    • Shaily Engineering Plastics Ltd
    • इत्यादि

    3. WOC Pharma and Healthcare Fund

    इस फंड का AUM 364.10 करोड़ रुपये है। वहीं Expense Ratio 0.68 फीसदी है। इस फंड ने बीते 1 साल में 27.15 फीसदी रिटर्न दिया है।

    इनमें करता है निवेश-

    • Max Healthcare Institute Ltd
    • Sun Pharmaceutical Industries
    • Divi’s Laboratories Ltd
    • Fortis Healthcare Ltd
    • Cipla Ltd
    • इत्यादि

    4. Aditya Birla SL Intl. Equity Fund

    इसका AUM 214.51 करोड़ रुपये है। इस म्यूचुअल फंड ने बीते एक साल में 23.33 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका Expense Ratio 0.68 फीसदी है।

    इन फंड में करता है निवेश-

    • Nvidia Corp
    • Allegro.eu SA
    • Microsoft Corporation
    • Apple Inc.
    • Amazon Corn Inc.
    • Facebook Inc.
    • इत्यादि

    कैसे कर सकते हैं निवेश?

    आप इन फंड में किसी भी ब्रोकरेज ऐप के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको फंड का नाम सर्चबार पर दर्ज करना होगा। फिर आपके सामने वहीं फंड आएगा। आपको अन्य डिटेल्स देखने को मिलेगी। आप इस फंड में एसआईपी या लमसम में किसी भी तरह से निवेश कर सकता है। 

    आप अपने म्यूचुअल फंड से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"